बंद हो गया रिलायंस जियो का ये प्लान… देशभर के करोड़ों लोग हुए हैरान !
Apr 8 2017 1:45PM, Writer:मीत
अगर आपने जियो का समर सरप्राइज प्लान लिया है तो आपके लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं है। टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने जियो के इस प्लान पर रोक लगा दी है। ट्राई का कहना है कि इस प्लान के लिए जियो की तरफ से सही ढंग का जवाब नहीं मिला था। इसके साथ ही ट्राई ने जियो के इस प्लान पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही ट्राई ने इस प्लान को लेकर कई और बड़ी बातें कही हैं। ट्राई का कहना है कि जियो का प्लान रेग्यूलेटरी फ्रेमवर्क लिहाज से ठीक नहीं था। इस वजह से ट्राई ने जियो के इस प्लान को रोकने के आदेश दे दिए हैं। इस बीच ट्राई के एक बड़े अधिकारी का कहना है कि 1 अप्रैल को जियो से कुछ बिंदुओं पर सफाई मांगी गई थी। इसके बाद 5 अप्रैल को भी जियो के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग बुलाई गई थी। अधिकारी का कहना है कि ट्राई द्वारा जियो के 303 रुपये के रिचार्ज के ऑफर पर चर्चा भी की गई। लेकिन ये ऑफर किसी भी तरह से सही नहीं पाया गया।
इसके साथ ही अधिकारी का कहना है कि जियो के समर सरप्राइज प्लान को लेकर जियो की ओर से जो जवाब आया था वो ठीक नहीं था। इसके साथ ही ट्राई का कहना है कि जियो ये बताने में कामयाब नहीं हो पाया कि आखिर किस तरह से उसका ये प्लान रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क में फिट बैठता है। इसके साथ ही जियो के अधिकारिों ने भी मीडिया से इस बारे में बात की है। जियो के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी के ऑफर नियमों के ही मुताबिक है। इसके अलावा भी और कई बड़ी बातें हैं। इसके साथ ही जियो का कहना है कि ट्राई के आदेशों का पालन किया जाएगा। आपको बता दें कि जियो की ओर से 31 मार्च को ये प्लान घोषित किया गया था। इस प्लान में 15 अप्रैल तक 303 रुपये के रिचार्ज पर तीन महीने के लिए फ्री वॉइस कॉलिंग और डेटा सर्विसेज थी। इसके साथ ही इस प्लान में जियो के सभी ऐप्लीकेशन की सुविधा दिए जाने का भी ऐलान किया गया था।
यहां आपको याद दिलाना चाहते हैं कि जबसे जियो ने भारत के मार्केट में कदम रखा है, तबसे टेलिकॉम इंडस्ट्री में हाहाकार मचा है। देखा गया था कि जियो ने पहले महीने में ही 1 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स अपने साथ जोड़ दिए थे। इसके बाद दो महीनो में जियो ने 2 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ दिया था। आखिरकार अब जियो के पास 10 करोड़ से भी ज्यादा का कस्टमर्स बेस है। बताया जा रहा है कि अगर जियो का जलवा इसी तरह से बरकरार रहा तो आने वाले वक्त में ये भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन सकती है। लेकिन इस बीच जियो को ट्राई की तरफ से झटका लगा है, और उसके समर सरप्राइज प्लान पर रोक लग गई है। जियो ने 21 फरवरी को 99 रुपये की वन टाइम फीस के साथ प्राइम मेंबरशिप प्लान की लॉन्चिंग की थी।