बड़ी खबर: केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुलेंगे, कपाट खुलने का समय भी जानिए
श्री Kedarnath Dham के kapat 6 मई को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर खुलेंगे …पढि़ए पूरी खबर
Mar 1 2022 10:35AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
यात्रा वर्ष 2022 के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का समय तय हो गया है। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई शुक्रवार प्रात: 6 बजकर 25 मिनट पर खुलेंगे।
kapat of Kedarnath Dham will open on May 6
पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ रावल ने घोषणा की है। प्राचीन परपंरा के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन हर साल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का दिन निकाला जाता है। केदारनाथ धाम के कपाट खोलने के लिए भगवान भैरवनाथ की 2 मई को पूजा-अर्चना की जाएगी। बाबा केदार की चल विग्रह डोली पहले ऊखीमठ से प्रस्थान कर 3 मई को फाटा विश्राम के लिए पहुंचेगी। जबकि 4 मई को को गौरीकुंड और 5 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी, जहां 6 मई को सुबह 6.25 बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ समेत चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं।