देहरादून के केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती, 3 दिन होंगे इंटरव्यू..पढ़िए पूरी डिटेल
Dehradun के Kendriya Vidyalayas में teachers की Recruitment होने जा रही हैं। आप भी 2 मिनट में पूरी डिटेल पढ़ लीजिए
Mar 1 2022 5:25PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून के चार केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। इसमें टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ की भर्ती शामिल है। ये भर्ती इंटरव्यू के जरिए पूरी की जाएंगी। इसमें PGT, TGT, PRT के अलावा अन्य टीचिग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्तियां शामिल हैं। एक खास बात आपको बता दें कि ये भर्तियां 2022-23 सेशन के लिए है। जिन चार स्कूलों में भर्ती निकली है उनमें केन्द्रीय विद्यालय HBK सालावाला, केन्द्रीय विद्यालय सर्वे ऑफ इंडिया हाथी बड़कला, केन्द्रीय विद्यालय अपर कैंप और केन्द्रीय विद्यालय बीरपुर शामिल हैं। इनके लिए आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आपको बता दें कि इंटरव्यू 14, 15 और 16 मार्च को देहरादून में होंगे। स्कूल की ईमेल आईडी पर दस मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। आगे पढ़िए पूरी डिटेल
Dehradun Kendriya Vidyalayas teachers Recruitment 01
1
/
पहली लिस्ट ये है, ध्यान से पढ़ें और सभी मानकों को सही प्रकार से देखें
Dehradun Kendriya Vidyalayas teachers Recruitment 02
2
/
आपको बता दें कि इंटरव्यू 14, 15 और 16 मार्च को देहरादून में होंगे। स्कूल की ईमेल आईडी पर दस मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं।