उत्तराखंड: कलयुगी पिता की घिनौनी करतूत, बेटी को ही बना दिया हवस का शिकार
आरोपी पिता ने नशीला पदार्थ खिलाकर बेटी संग घिनौनी हरकत की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Mar 1 2022 5:39PM, Writer:कोमल नेगी
हरिद्वार में हवस में अंधे हो चुके पिता ने रिश्ते की हर मर्यादा को तार-तार कर दिया। यहां कलयुगी पिता पर बेटी संग दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़ित युवती विवाहित है, उसने अपनी शिकायत में सगे पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि उसने लगातार हो रहे यौन शोषण को लेकर पुलिस को पहले भी सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। मजबूरन युवती को कोर्ट की शरण में जाना पड़ा। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी जेल में है। घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की है। जहां एक शादीशुदा युवती ने अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। अपनी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसके पिता ने उसे कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर नशीला पदार्थ दिया था। जिससे वह बेहोश हो गई। युवती के बेहोश होने के बाद पिता ने उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत की। होश में आने पर पीड़ित को पिता की घिनौनी करतूत के बारे में पता चला। इससे पहले भी पिता उसके साथ कई बार गलत हरकत कर चुका था। पीड़ित ने विरोध किया तो पिता ने उसे धमकी दी। पिता की घिनौनी हरकतों के खिलाफ पीड़ित ने पुलिस में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। बहरहाल कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।