image: Hemant of Delhi drowned in Ganga while taking selfie in Rishikesh

ऋषिकेश: गंगा में सेल्फी लेने उतरा दिल्ली का युवक, पलक झपकते ही लहरों के बीच हुआ लापता

दिल्ली से आया एक पर्यटक फूलचट्टी स्थित पटना वाटर फॉल के पास सेल्फी ले रहा था। तभी वह गंगा में बह गया।
Mar 2 2022 6:12PM, Writer:कोमल नेगी

हम सेल्फी लेते वक्त होने वाले हादसों के बारे में अक्सर सुनते हैं, लेकिन इनसे सबक नहीं लेते। अब ऋषिकेश में ही देख लें। यहां दिल्ली से आया एक पर्यटक फूलचट्टी स्थित पटना वाटरफॉल के पास सेल्फी ले रहा था। तभी वह गंगा में बह गया। सूचना मिलने पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू कर दिया, लेकिन लापता पर्यटक के बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है। जल पुलिस और एसडीआरएफ ने देर सायं तक सर्च ऑपरेशन चलाया। पर्यटक की तलाश अब भी जारी है। चलिए पूरा मामला जान लेते हैं। दरअसल महाशिवरात्रि के दिन दिल्ली से 6 पर्यटक लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने पहुंचे थे। घूमते-घूमते शाम हो गई। तभी 19 साल का हेमंत पुत्र नरेश भट्ट फूलचट्टी स्थित पटना वॉटर फॉल के पास गंगा में सेल्फी खींचने के लिए उतर गया। दोस्त उसे कुछ समझा पाते, इससे पहले ही हेमंत गंगा के बहाव में बह गया।

हेमंत को डूबते देख उसके दोस्तों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पाकर जल पुलिस भी मौके पर पहुंची और गंगा में गोता लगाकर हेमंत को बचाने की कोशिश की, लेकिन बहाव तेज होने की वजह से हेमंत को गंगा से बाहर नहीं निकाला जा सका। दिन ढलने तक हेमंत की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रहा। लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी गई है। युवक दिल्ली का रहने वाला था। उसके परिजन दिल्ली से ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए हैं। उत्तराखंड में सेल्फी लेने के दौरान हादसे की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इन घटनाओं से सबक जरूर लें। सेल्फी के शौक को जुनून ना बनने दें, सुरक्षित रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home