गढ़वाल: इंटर कॉलेज का शिक्षक बना भक्षक! छात्रा से की अश्लीलता..गुस्से में गांव वाले
राजकीय इंटर कॉलेज द्वारी के अध्यापक त्रिलोक सिंह बेलवाल ने कक्षा 12 की एक छात्रा के साथ अश्लील छेड़खानी की। पढ़िए पौड़ी गढ़वाल से संवाददाता इन्द्रजीत असवाल की रिपोर्ट
Mar 2 2022 7:08PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
शिक्षक…शास्त्रों में जिसे भगवान के समकक्ष दर्जा दिया गया है लेकिन जब एक शिक्षक ही हैवानियत पर उतर आए तो ऐसे में लोग अपनी बेटियों को कैसे स्कूल भेजेंगे? ऐसे कई मामले विगत समय में भी आये हैं, जिसमे टीचर द्वारा बालिकाओं से अश्लील छेड़खानी की बात हुई है। अब पौड़ी गढ़वाल में रिखणीखाल के राजकीय इंटर कॉलेज द्वारी से एक टीचर द्वारा छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार विगत शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज द्वारी के अध्यापक त्रिलोक सिंह बेलवाल ने कक्षा 12 की एक छात्रा के साथ अश्लील छेड़खानी की। इसके बाद छात्रा द्वारा इस मामले को अपने अभिभावकों बताया गया।अभिभावकों द्वारा मामले को स्कूल प्रशासन को अवगत करवाया गया, जिसके बाद आज उक्त टीचर को आज स्कूल में बुलाया गया। आगे पढ़िए
स्कूल की अन्य छात्राओं का कहना भी है कि उक्त टीचर को यहाँ से हटाया जाए। स्कूल प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि जल्द टीचर को यहां से कहीं और भेज दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि टीचर अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है व संविदा पर नियुक्त है। राज्य समीक्षा द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य से बात की गई तो उनका कहना था कि बात बिल्कुल सही है। छात्रा द्वारा इसकी शिकायत हमसे की गई। आज मीटिंग में फैसला होगा, कुल मिलाकर कर अध्यापक द्वारा घिनौना कार्य किया गया है। जानकारी में आया है कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। सवाल ये है कि क्या बेटियों के साथ ऐसे कृत्य होने पर मामले हमेशा दबाए जाएंगे? यदि ऐसा ही होना है तो फिर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा किस बात का?