बड़ी खबर: उत्तराखंड सीएम ऑफिस में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला
उत्तराखंड सचिवालय स्थित सीएम कार्यालय में आज अचानक आग लग गई। इस घटना से हड़कंप मच गया।
Mar 3 2022 1:41PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड सचिवालय स्थित सीएम कार्यालय में आज अचानक आग लग गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पाया लिया। जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई।
Fire breaks out in CM office Uttarakhand
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मुख्य सचिव ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए है। जब कार्यालय में आग लगी उस दौरान अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन व अन्य अफसर कर्मचारी भी वहां मौजूद थे। इस बीच मौके पर मौजूद अधिकारियों की सक्रियता से ब़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है घटना के समय मुख्यमंत्री सचिवालय कार्यालय में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन व अन्य अफसर कर्मचारी भी मौजूद थे। सूत्रों की माने तो घटना के बाद से ही घटना के कारणों व अग्निशमन उपकरणों की एक्सपायरी डेट जांच के लिए कहा गया है.