उत्तराखंड चुनाव रिजल्ट से पहले हरदा ने बड़ी बात कह दी, किसके साथ होगा गठबंधन?
उत्तराखंड की राजनीति में सबसे अनुभवी चेहरा हैं Harish Rawat…उन्होंने बड़ी गजब की बात कह दी है और इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।
Mar 3 2022 5:10PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
Harish Rawat…उत्तराखंड की राजनीति का सबसे अनुभवी और सबसे कद्दावर चेहरा अगर किसी को कहा जाए तो…वो हैं हरदा। गलियों गलियों में कभी जलेबी, कभी पकौड़ी, कभी चाय बनाते दिखने वाले हरदा ने उत्तराखंड की राजनीति रूपी चाय के भगौने में वो मिश्रण कर दिया है, जिसके स्वाद की कल्पना ही सस्पेंस है। हम आपको हरदा का लेटेस्ट बयान सुना रहे हैं। आप आगे वो बयान देखिए और सोचिए कि हरदा के दिल में क्या चल रहा है? हरदा कहते हैं कि उत्तराखंड में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है लेकिन इसके साथ साथ वो बाकी दलों का भी साथ मांग रहे हैं। चक्कर क्या है? ये तो पता नहीं लेकिन क्या हरदा भी अपने भीतर ही भीतर किसी दुविधा में हैं? अचानक दूसरों का साथ मांगने की जरूरत क्यों पड़ी, जबकि इतना भरोसा है कि बहुमत से सरकार बनेगी? चलिए जरा ये वीडियो देख लीजिए।