image: Misbehaviour with  female policeman in Champawat

उत्तराखंड में महिला पुलिसकर्मी से रेप, वकील पर लगा जबरन गर्भपात का आरोप

पीड़ित महिला के अनुसार क्षेत्र के ही एक अधिवक्ता और उसकी सहयोगी महिला पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है।
Mar 5 2022 7:14PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

चंपावत के टनकपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित महिला ने टनकपुर कोतवाली में यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित महिला के अनुसार क्षेत्र के ही एक अधिवक्ता और उसकी सहयोगी महिला पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही महिला ने कहा कि उसका जबरन गर्भपात कराकर उसे धमकाया भी गया। पीड़िता ने टनकपुर निवासी अधिवक्ता विजय शुक्ला पर आरोप लगाया है कि आरोपी ने अपनी महिला सहयोगी अनीता के माध्यम से साल 2018 में उससे संपर्क किया। इसके बाद उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है। जब वो गर्भवती हुई तो आरोपी द्वारा उसका जबरन गर्भपात भी कराया गया। पीड़िता इस समय उधम सिंह नगर जनपद में तैनात है। इससे पहले वो बनबसा में तैनात थी। टनकपुर पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी अधिवक्ता विजय शुक्ला व उसकी सहयोगी महिला मित्र अनीता सामंत के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home