उत्तराखंड में इस बार किसे मिलेगी सत्ता, जानिए क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे
आज तक का एग्जिट पोल आंकड़े और वोटर टर्नओवर के आधार पर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का संकेत दे रहा है। पढ़िए पूरी खबर
Mar 8 2022 1:32PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में सत्ता का सिंहासन किसे मिलेगा, इसका सही जवाब तो 10 मार्च को मतगणना के बाद ही मिलेगा, लेकिन अलग-अलग राज्यों में चुनाव खत्म होते ही एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं। ये नतीजे बता रहे हैं कि उत्तराखंड में किसकी सरकार बन सकती है। कौन कहां क्लीन स्वीप करेगा और कौन कहां गिरेगा, ये भी पता चला है। हम यहां आपको आज तक के एग्जिट पोल के नतीजे बताएंगे। जो कि आंकड़े और वोटर टर्नओवर के आधार पर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के संकेत दे रहे हैं। उत्तराखंड राज्य में बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पिछली बार बीजेपी बहुमत हासिल कर सत्ता में आई थी, लेकिन इस बार कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलने का अनुमान है।
Uttarakhand Elections Latest Exit Poll 2022
आज तक के एग्जिट पोल की मानें तो प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 36 से 46 सीटें जीतने में कामयाब रह सकती है। इस तरह बीजेपी एक बार फिर सत्ता में लौटती दिख रही है। बात करें प्रतिद्वंदी कांग्रेस की तो आज तक के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस को 20 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है। बीएसपी को मैदानी क्षेत्रों में 2 से 4 सीटें मिल सकती हैं। जबकि अन्य को 02 से 05 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। आगे पढ़िए
बता दें कि 14 फरवरी को प्रदेश में 70 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान संपन्न हुआ। 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी। जिसके बाद उत्तराखंड को नई सरकार मिल जाएगी। नतीजों से पहले तमाम एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी करना शुरू कर दिया है। इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी की जीत की प्रबल संभावनाएं हैं। एग्जिट पोल से चुनावी नतीजों की एक तस्वीर पता चलती है। हालांकि, कई बार एग्जिट पोल गलत भी साबित होते हैं।
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे
विधानसभा सीट- 70
बीजेपी- 36 से 46
कांग्रेस- 20 से 30
बीएसपी- 02 से 04
अन्य- 02 से 05