image: fraud of 53 lakhs in the name of making visa in ramnagar

उत्तराखंड के युवा सावधान रहें, कहीं वीजा के नाम पर आपसे न हो जाए 50 लाख की ठगी

रामनगर पुलिस ने फर्जी वीजा बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, कनाडा का वीजा बनाने के नाम पर लूटे थे 53 लाख रुपए
Mar 8 2022 7:28PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

रामनगर पुलिस ने वीजा बनाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जी हां, वीजा बनाने के नाम पर गिरोह ने एक भोले-भाले युवक से 53 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी के अन्य साथियों की तलाश पुलिस कर रही है। दरअसल कनाडा में वीजा दिलाने के नाम पर 53 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपी ने जनवरी में 53 लाख रुपए की ठगी की थी और हमने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने रामनगर के युवक को कनाडा का वीजा बनाने के नाम पर ठगा था। बता दें कि रमेश चंद्र निवासी रामनगर ने पुलिस में तहरीर दी की उसको दिल्ली के मूल निवासी राजीव, दिनेश एवं उसके अन्य साथियों ने कनाडा का वीजा दिलाने का आश्वासन दिया और इसके एवज में उससे 53 लाख रुपए ले लिए थे।

रुपए लेने के बाद ठग फरार हो गए। पीड़ित को जब अपने साथ हुई ठगी के बारे में पता लगा तो उसने आरोपी राजीव, दिनेश और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात क्षेत्राधिकारी रामनगर के दिशा निर्देश एवं नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा रविवार को उत्तम नगर दिल्ली से वीजा बनाने के नाम पर धोखाधड़ी कर और भोले भाले लोगों को जाल में फंसा कर उनका पैसा हड़पने वालों में से एक मुख्य आरोपी सावर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। सावर सिंह के पास से पांच फर्जी पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं और इसी के साथ अलग-अलग व्यक्तियों के एटीएम कार्ड, तीन फर्जी आधार कार्ड, एक एप्पल का आईफोन, कनाडा भेजने का एप्लीकेशन फॉर्म भी बरामद हुआ है। पुलिस फिलहाल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास भी कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home