image: Liquor shops will remain closed in Uttarakhand on March 10

उत्तराखंड: 10 मार्च को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, 2 मिनट में पढ़ लीजिए गाइडलाइन

10 मार्च को देहरादून में शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। आप भी पढ़ लीजिए गाइडलाइन
Mar 9 2022 11:19AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। 10 मार्च को मतगणना होनी है और इसी को लेकर देहरादून जिला प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। इसी बीच डीएम ने मतगणना के दिन एक जरूरी निर्देश जारी कर दिया है।

Uttarakhand 10 March guideline

डीएम ने 10 मार्च को देहरादून में शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। जी हां, इसी के साथ सरकार के नियमों के अधीन समस्त मादक द्रव्यों के विक्रय पर रोक लगाने का आदेश भी जारी कर दिए हैं। जिला अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि मतगणना के दिन किसी भी होटल, भोजनालय या फिर शराब के ठेकों में या फिर अन्य सार्वजनिक या व्यक्तिगत स्थान में भी शराब आदि की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। जो भी नियम तोड़ता हुआ नजर आया उसके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समस्त जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि जनपद में आदेशों का सख्ती से पालन हो। जो भी नियम तोड़ता हुआ नजर आएगा उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। अवैध तरीके से मदिरा की बिक्री को लेकर कड़ी चेकिंग भी देहरादून में की जाएगी। 10 मार्च को उत्तराखंड चुनाव का रिजल्ट जारी होगा। देहरादून में इसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। 10 मार्च को सुबह सात बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home