image: Electric engine trial on Lalkuan Bhojipura railway track

कुमाऊं को मिली विद्युत रेल लाइन की सौगात, इलेक्ट्रिक ट्रेन इंजन का हुआ सफल ट्रायल

Lalkuan Bhojipura के बीच Electric engine का सफल ट्रायल किया गया है। पढ़िए पूरी खबर
Mar 9 2022 2:39PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

कुमाऊं में इलेक्ट्रिक रेल लाइन का सपना आखिरकार साकार हो गया। जी हां भोजीपुरा से लालकुआं के बीच इलेक्ट्रिक इंजन का सफल ट्रायल किया गया है। रात करीब 10 बजे रेलवे संरक्षा आयुक्त लालकुआं स्टेशन पहुंचे। इसके बाद 65 किमी ट्रैक का सफल ट्रायल किया गया।

Electric engine trial between Lalkuan Bhojipura

आपको बता दें कि कुमाऊं को जोड़ने वाले ट्रैक पर रेलवे कई सालों से इलेक्ट्रिक रेल चलाने की योजना पर काम कर रहा था। हाल ही में 65 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका था। ऐसे में अब ट्रायल का वक्त था। लालकुआं से भोजीपुरा 65 किलोमीटर की दूरी 45 मिनट में ट्रेन ने तय की। इस दौरान सीआरएस गाड़ी को 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ाया गया। आपको बता दें कि इस रेल लाइन के विद्युतीकरण का काम 2021 सितंबर में शुरू करवाया गया था। इसकी अनुमानित लागत 72 करोड़ रुपए है। मंगलवार को पूर्वोत्तर जोन के रेल संरक्षा आयुक्त मो. लतीफ खान और रेल प्रबंधक आशुतोष पंत इस ट्रैक का निरीक्षण करने भोजीपुरा से इलेक्ट्रिक इंजन के साथ लालकुआं को रवाना हुए। उन्होंने किच्छा, पंतनगर के बाद लालकुआं में हुए विद्युतीकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान जगह-जगह नक्शे का अवलोकन कर धरातल पर किए गए काम भी देखे गए। रेल संरक्षा आयुक्त ने विद्युतीकरण कार्य पर संतोष जताया है। इसके अलावा जो कुछ खामियां मिली उन्हें दूर करने के निर्देश दिए। सफल ट्रायल के बाद जल्द भोजीपुरा-लालकुआं रेलखंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन को संचालित करने की अनुमति दे दी जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home