गढ़वाल: IIT के 14 छात्रों से भरा टेंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार, मची चीख पुकार
जोशीमठ में आईआईटी के 14 छात्रों से भरा टैंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया। पढ़िए पूरी खबर
Mar 9 2022 5:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। खास तौर पर पहाड़ों में तो बेहद बुरा हाल है। इस बीच चमोली जिले के टूरिस्ट प्लेस जोशीमठ से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक टैंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया। ये हादसा औली जोशीमठ मोटर मार्ग पर टीवी टावर के पास हुआ है। हादसे में आईआईटी रुड़की से आए 14 छात्र घायल हो गए। हालांकि शुक्र इस बात का रहा कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। छात्रों की चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि सभी छात्र औली घूमने आए थे। आज एक होटल से वाहन छात्रों को लेकर जोशीमठ की तरफ जा रहा था। तभी अचानक ड्राइवर का गाड़ी से संतुलन बिगड़ा और गाड़ी सड़क के नीचे जा गिरी। इसके बाद छात्रों की चीख-पुकार निकल गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने छात्रों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गए। गनीमत रही कि इस सड़क हादसे में किसी की जान नहीं गई। एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।