image: uttarakhand assembly election result clonal kothiyal lost gangotri seat

उत्तराखंड चुनाव रिजल्ट: AAP के CM कैंडिडेट कर्नल कोठियाल चुनाव हारे

उत्तराखंड चुनाव की हॉट सीट कही जाने वाली गंगोत्री में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट कर्नल अजय कोठियाल चुनाव हारे हैं।
Mar 10 2022 5:03PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड चुनाव इस बार भी पहले की तरह रोचक रहा। इस दौरान कई उतार चढ़ाव भी देखने को मिले। उत्तराखंड चुनाव में पहली बार उतर रही आम आदमी पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल को सीएम कैंडिडेट बनाया था। AAP का दावा था कि वो उत्तराखंड में 10 से ज्यादा सीटें ला रही है लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। खुद पार्टी के सीएम कैंडिडेट अजय कोठियाल गंगोत्री सीट से चुनाव हार गए।

uttarakhand assembly election result 2022

1- हरिद्वार हॉट सीट पर बीजेपी के कद्दावर चेहरे मदन कौशिक ने जीत हासिल की है।
2- खटीमा सीट से बीजेपी के सीएम कैंडिडेट पुष्कर सिंह धामी हारे, कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी जीते
3- डोईवाला से बीजेपी के बृजभूषण गैरोला ने जीत हासिल की है।
4- देहरादून के सहसपुर से बीजेपी विधायक सहदेव पुंडीर फिर जीते
5- इसके अलावा देहरादून की विकास नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान ने जीत दर्ज की है।
6- देहरादून के रायपुर से बीजेपी के उमेश शर्मा ने जीत हासिल की है।
7- देहरादून की धर्मपुर विधानसभा से विनोद चमोली एक बार फिर जीते
8- देहरादून की राजपुर रोड विधानसभा सीट से बीजपी प्रत्याशी खजान दास जीते।
9- उधर ऋषिकेश से बीजेपी के कद्दावर चेहरे प्रेम चंद्र अग्रवाल ने लगातार चौथी जीत हासिल की है।
10- मसूरी से बीजेपी के कद्दावर नेता गणेश जोशी ने बंपर जीत हासिल की है।
11- टिहरी गढ़वाल की नरेन्द्र नगर सीट से बीजेपी के सुबोध उनियाल ने जीत हासिल की है
12- टिहरी विधानसभा सीट से बीजेपी के किशोर उपाध्याय ने जीत हासिल की है।
13- उधम सिंह नगर की जसपुर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक आदेश चौहान ने फिर से जीत हासिल की है।
14- कांग्रेस की अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण से चुनाव जीत गई हैं।
15- पूर्व सीएम हरीश रावत लालकुआं से चुनाव हार गए हैं। वहां बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट की जीत हुई है।
16- गदरपुर से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे 1179 वोट से जीत गए हैं।
17- टिहरी की प्रताप नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी ने जीत दर्ज की है।
18- लोहाघाट सीट से कांग्रेस के खुशाल सिंह ने जीत हासिल की है।
19- सल्ट विधानसभआ सीट से महेश जीना ने जीत हासिल की।
20-उधम सिंह नगर की बाजपुर सीट से कांग्रेस के यशपाल आर्य ने जीत हासिल की
21- हल्द्वानी से कांग्रेस के सुमित हृदयेश ने जीत हासिल की।
22- पुरोला से निर्दलीय प्रत्याशी दुर्गेश लाल ने जीत हासिल की।
23- सोमेश्वर सीट पर भाजपा प्रत्याशी रेखा आर्य 4940 वोट से जीतीं
24- हरिद्वार जिले के भगवानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की ममता राकेश जीती।
25- ज्वालापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के इंजीनियर रवि बहादुर ने 42172 मत प्राप्त कर जीत हासिल की।
26- कालाढूंगी से बीजेपी के बंशीधर भगत जीते
27-अल्मोड़ा की कपकोट सीट से भाजपा के सुरेश गढ़िया 4046 वोटों से कांग्रेस के ललित फर्स्वाण को हराकर चुनाव जीत चुके हैं।
28-लैंसडाउन विधानसभा सीट से बीजेपी के दिलीप सिंह रावत जीते
29- देहरादून कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट सविता कपूर जीतीं।
30- चौबट्टाखाल से बीजेपी के सतपाल महाराज जीते
किच्छा सीट से कांग्रेस के तिलक राज बेहड़ जीते
31- श्रीनगर गढ़वाल सीट से बीजेपी के धन सिंह रावत जीते
32- खानपुर से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार जीते
33- गंगोत्री सीट से बीजेपी के सुरेश चौहान जीते
34- भाजपा प्रत्याशी राम सिंह कैड़ा ने भीमताल सीट पर पुनः जीत दर्ज की
35- बागेश्वर से भाजपा प्रत्याशी चंदन रामदास ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत दास को हराया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home