image: jio dhan dhana dhan plan launch-0417

रिलायंस जियो कस्टमर्स के लिए बहुत बड़ी खबर...आपको खुश कर देगा ये ऐलान !

Apr 11 2017 9:28PM, Writer:मीत

देशभर में जियो का क्या जलवा है, इस बात से आज हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। देखा जा रहा है कि जियो देश की तमाम टेलिकॉम सर्विस को कड़ी टक्कर दे रहा है । फ्री कॉलिंग और फ्री डेटा सर्विस से अपने सफर की शुरुआत करने वाला जियो आज ऐसे मुकाम पर पहुंच गया है, जब देश के लगभग हर मोबाइल यूजर की जुबान पर इसका नाम है। पहले महीने में 1 करोड़, दूसरे महीने में 2 करोड़ और अब तक 10 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ने वाली ये सर्विस लगातार सफलता के नए आयाम छूती जा रही है। लेकिन इस बूीच जियो के समर सरप्राइज ऑफर पर ट्राई ने रोक लगा दी थी। रिलायंस जियो ने एक बार फिर से हुंकार भरी है। इस कंपनी ने धन धना धन ऑफर लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि इस ऑफर के लॉन्च होने से देश की बाकी टेलिकॉम कंपनियों पर एक बार फिर से मुश्किल के बांदल मंडराने लगे हैं।

जियो ने अपने यूजर्स के लिए धन धना धन आॅफर लॉन्च किया। अब आपको बताते हैं कि आखिर इस ऑफर में आपको क्या मिल रहा है। इस नये आॅफर के तहत कंपनी के कस्टमर्स को 309 रुपये में 3 महीने तक अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड एसएमएस सर्विस फ्री मिल रही है। इसके अलावा खास बात ये है कि इस प्लान के तहत आपको हर दिन 1 जीबी का डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 84 दिन की रहेगी। इसके अलावा जियो ने एक और प्लान लॉन्च किया है। धन धना ऑफर के तहत दूसरे वाले प्लान में आपको 509 रुपये अदा करने होंगे। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 2 जीबी का डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी भी 84 दिन रहेगी। ये दोनों ही प्लान जियो प्राइम मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव रहेंगे। हालांकि इस बीच ये कहा गया है कि ये आॅफर उनको नहीं मिलेगा जिन्होंने 'समर सरप्राइज' आॅफर लिया हुआ है।

इसके अलावा नॉन प्राइम यूजर्स के लिए हर रोज 1 जीबी डेटा वाले प्लान की कीमत 408 रुपये तय की गई है। इसके अलावा रोजाना 2 जीबी रोज डेटा का इस्तेमाल करने वालों को 608 रुपये देने पड़ेंगे। जियो ने ये आॅफर 11 अप्रैल को समर सरप्राइज आॅफर को वापस लेने के बाद लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इससे पहले ट्राई द्वारा जियो के समर सरप्राइज ऑफर पर रोक लगाई गई थी। ट्राई का कहना था कि जियो ने अपने समर सरप्राइज ऑफर को लेकर सही ढंग से जवाब नहीं दिया। इससे पहले हमने आपको बताया था कि जियो ने अपनी वेबसाइट पर ऐलान किया था कि वो एक नया प्लान लॉन्च करने जा रहा है। अब कंपनी ने इस प्लान के बारे में अपनी आॅफिशल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इससे पहले जियो ने प्राइम मेंबरशिप प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान की वन टाइम सब्सक्रिप्शन फीस 99 रुपये तय की गई थी।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home