image: Tractor Scorpio collision in Haridwar

उत्तराखंड में भीषण हादसा: स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, गाड़ी में ही फंसी पिता-बेटे की लाश

हरिद्वार में स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि पिता-बेटे के शव गाड़ी में ही फंस कर रह गए थे।
Mar 12 2022 2:49PM, Writer:कोमल नेगी

हरिद्वार में रफ्तार के कहर ने एक बार फिर कोहराम मचा दिया। यहां और स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

Tractor Scorpio collision in Haridwar

हादसे में स्कॉर्पियो सवार 3 साल के मासूम और उसके पिता की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि गाड़ी चलाते वक्त स्कॉर्पियो चालक को झपकी आ गई थी, जो कि 2 लोगों की मौत की वजह बन गई। घटना बहादराबाद इलाके की है। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार राजस्थान की ओर से आज सुबह एक परिवार गंगा स्नान करने अपनी स्कॉर्पियो से हरिद्वार आ रहा था। पर किसे पता था यह सफर दो लोगों के लिए जिंदगी का आखिरी सफर बनने वाला है। दुर्भाग्य से ऐसा ही हुआ। गाड़ी बहादराबाद थाना क्षेत्र में बधेड़ी राजपूताना के पास ही पहुंची थी कि चालक को नींद की झपकी लग गई।

जिससे गाड़ी आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई। घटना में दो की मौत हुई है। जिसमें एक 3 साल का बच्चा है। मृतकों की पहचान राम स्वरूप (40) और उनके तीन साल के बेटे के रूप में हुई। हादसा इतना भयानक था कि पिता-बेटे के शव गाड़ी में ही फंस कर रह गए थे। कई घंटों की मशक्कत के बाद पिता-पुत्र के शव को गाड़ी काटकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि वो गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे, लेकिन तभी रास्ते में गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त गाड़ी में 7 लोग सवार थे। पांच लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home