image: Schools will open in Uttarakhand from class 1 to 5

उत्तराखंड: अब स्कूल जाएंगे 1 से 5वीं कक्षा तक के बच्चे, शुरू हुई तैयारी

जल्द खत्म होगा स्कूलों का सूनापन, पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी
Mar 12 2022 8:18PM, Writer:कोमल नेगी

कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद अब सब कुछ सामान्य होता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी बीच 2 साल से भी अधिक समय से बंद रह रहे स्कूलों को दोबारा से खोला जा रहा है।

Schools will open in Uttarakhand

जी हां, एक ओर बच्चों की ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर एक बार फिर से स्कूलों को ऑफलाइन मोड में संचालन करने की प्रक्रिया भी चल रही है। उत्तराखंड में भी 2 साल से अधिक समय से स्कूलों पर ताला पड़ा हुआ था मगर अब संक्रमण की दर में गिरावट देखने के बाद सब कुछ पटरी पर वापस लौटता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच स्कूलों का सूनापन भी जल्दी ही खत्म होने वाला है। उत्तराखंड में अब कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक की बेसिक कक्षाओं को भी ऑफलाइन मोड में संचालन किया जाएगा। जी हां, वापस से बच्चे उसी उत्साह और खुशी के साथ रंग बिरंगी स्कूल की ड्रेस पहने हुए स्कूल जाते हुए दिखाई देंगे। अब सरकारी अशासकीय सहायता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों को बेसिक कक्षाएं यानी की पहली से पांचवी तक की कक्षाएं भौतिक रूप ( ऑफलाइन मोड ) में संचालित की जाएंगी। सरकार ने इस को लेकर निर्णय जारी कर दिया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने शुक्रवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। सचित के अनुसार शिक्षा महानिदेशालय ने बेसिक कक्षाओं को पहले की तरह ही संचालित करने का प्रस्ताव दिया था जिसे मंजूरी दे दी गई है। कुल मिलाकर नया सेशन शुरू होने के साथ ही उत्तराखंड के निजी, सरकारी और अशासकीय सहायता प्राप्त सभी स्कूलों में सारी कक्षाएं भौतिक रूप से ही संचालित की जाएंगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home