देहरादून: पटेलनगर के सुविधा सेंटर में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
ये खबर देहरादून के पटेलनगर से आ रही है। यहां पटेलनगर स्थित सुविधा स्टोर में अचानक आग लग गई।
Mar 13 2022 10:47AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
इस वक्त देहरादून से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां पटेलनगर में आग ने अपना तांडव मचाया है। जी हां ये खबर देहरादून के पटेलनगर से आ रही है। यहां पटेलनगर स्थित सुविधा स्टोर में अचानक आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह करीब 9:40 पर स्टोर की चौथी मंजिल पर आग लग गई और देखते पूरे स्टोर में आग की लपटें उठने लगीं। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। हालांकि इससे कई कीमत के माल के राख होने की खबर सामने आ रही है। शुक्र इस बात का है कि इस आग से किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई। अब तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है।