image: ITBP commando trainer Rakesh Prajapati dies due to drowning in Yamuna river

उत्तराखंड के लिए दुखद खबर, ITBP कमांडो ट्रेनर की नदी में डूबने से मौत

रिवर क्रांसिंग ट्रेनिंग के दौरान ITBP commando trainer Rakesh Prajapati की यमुना नदी में डूबने से मौत
Mar 13 2022 1:21PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पांवटा साहिब में उत्तराखंड के यूएसनगर के मूल निवासी आइटीबीपी के एक कमांडो ट्रेनर की यमुना नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है।

ITBP commando trainer Rakesh Prajapati dies

दरअसल पंचकुला हरियाणा से आइटीबीपी का दल रिवर क्रांसिंग ट्रेनिंग के लिए हिमाचल प्रदेश आया हुआ था। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पांवटा साहिब में आइटीबीपी का दल ट्रेनिंग कर रहा था। ट्रेनिंग के दौरान कमांडो ट्रेनर की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई। वह प्रशिक्षण के लिए नदी में उतरे थे। उनको आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मृतक मूल रूप से उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर रहने वाला था। हादसा बीते शनिवार का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान बागा गांव ऊधमसिंहनगर निवासी राकेश प्रजापति के रूप में हुई। कल दल के सदस्य पांवटा साहिब में यमुना नदी में प्रशिक्षण ले रहे थे। इस दौरान यूएसनगर के कमांडो राकेश नदी में डूब गए। गोताखोरों ने खोजबीन कर उन्हें बाहर निकाल कर उनको सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home