image: Earthquake may be sign of big danger in uttarakhand-0417

सावधान उत्तराखंड ! भू-विशेषज्ञों ने दी ‘हाहाकारी’ चेतावनी...जमीन धधक रही है !

Apr 12 2017 12:13PM, Writer:मीत

उत्तराखंड यू तों देवभूमि कही जाती है। लेकिन इस देवभूमि में कई पल ऐसे भी आए हैं, जब हाहाकार मच गया। जब धरती कांपी और हजारों लोग काल के गाल में समा गए। धरती के अंदर चल रही उथल-पुथल को लेकर पहले से तो कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन इसके बारे में आपका सावधान रहना बेहद जरूरी है। खासतौर पर तब जब ये बता पाना मुश्किल हो कि किसी भी क्षेत्र में कब और कितना बड़ा भूकंप कितनी अवधि के भीतर आ सकता है। ऐसे में चिंता बढ़नी अस्वाभाविक भी नहीं। भू विशेषज्ञों की मानें तो उत्तराखंड में जिस प्रकार से तरह से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं, हो सकता है कि ये बहुत बड़े खतरे के संकते हैं। वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के एक्सपर्ट्सके मुताबिक उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बड़े भूकंप की आशंका हर वक्त बनी है।

ये आने वाले दिनों से लेकर 50 साल बाद भी आ सकता है। बाया जा रहा है कि हिमालयी क्षेत्र की भूगर्भीय प्लेटों का लगातार तनाव बढ़ रहा है कि और ये ही इसकी सबसे बड़ी वजह है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इंडियन प्लेट हर साल 45 मिलीमीटर की रफ्तार से यूरेशियन प्लेट के नीचे घुस रही है। इससे भूगर्भ में लगातार ऊर्जा पैदा हो रही है। तनाव बढ़ने से निकलने वाली भयंकर ऊर्जा से भूगर्भीय चट्टानें फट सकती हैं। आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि 2000 किलोमीटर लंबी हिमालय श्रृंखला के हर 100 किमी क्षेत्र में उच्च रिक्टर स्केल का भूकंप आ सकता है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में ऐसी 20 जगहें हो सकती हैं। वैसे इस बेल्ट में इतनी शक्तिशाली भूकंप आने में करीब 200 साल का वक्त लगता है।

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि हालात इशारा कर रहे कि उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है। भू-गर्भ वैज्ञानिकों का कहना है कि यूरेशियन-इंडो प्लेट की टकराहट से भूमि के भीतर से ऊर्जा बाहर निकलती रहती है। इससे भूकंप के झटके आते रहते हैं। हालांकि उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में लंबे समय से बड़ा भूकंप नहीं आया है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि इस क्षेत्र में धरती के भीतर भारी मात्रा में ऊर्जा संरक्षित हो रही है, जो कभी भी बड़े भूकंप का सबब बन सकती है। इसलिए सावधान रहिएॉ। धरती से कभी भई खिलवाड़ मत कीजिए। ये आपकी धरती है और आप जितने सही ढंग से इस धरती को रखेंगे उतनी ही रक्षा ये आपकी करेगी। वरना अंजाम बहुत मुश्किल होगा।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home