image: new road will be built between Kedarnath Gangotri

गुड न्यूज: केदारनाथ से 144 Km कम होगी गंगोत्री की दूरी, आपका समय बचाएगी ये नई सड़क

गंगोत्री से केदारनाथ की दूरी घटकर रह जाएगी 210 किलोमीटर, इस नई सड़क से 144 किलोमीटर कम हो जाएगी दूरी
Mar 15 2022 6:28PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

चारों धाम को एक साथ जोड़ने और यात्रा को सुगम बनाने के साझे सपने की दिशा में एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। श्रद्धालुओं के लिए यात्रा सुविधाजनक और आसान बनाने के लिए गंगोत्री से केदारनाथ के लिए एक नई सड़क बनाई जाएगी।

Bhatwadi Triyuginarayan Road Project

जी हां, यह सड़क भटवाड़ी से त्रियुगीनारायण तक बनेगी और इस सड़क की लंबाई तकरीबन 94 किलोमीटर होगी। बता दें कि सड़क के बनने के बाद गंगोत्री से केदारनाथ की दूरी 144 किलोमीटर कम हो जाएगी। अभी गंगोत्री से केदारनाथ धाम जाने के लिए यात्रियों को गौरीकुंड से होकर जाना पड़ता है। यात्रियों को तकरीबन 354 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। इस सड़क के बनने से यह दूरी लगभग 210 किलोमीटर रह जाएगी। इससे श्रद्धालुओं का न केवल समय बचेगा मगर दूरी कम होने से आने-जाने में होने वालीं दिक्कतें भी कम होंगी। सड़क बनने के बाद गंगोत्री से केदारनाथ की दूरी लगभग 144 किलोमीटर घट जाएगी और इस नई सड़क के बनने के बाद क्षेत्र में नया पर्यटन तैयार होने की भी उम्मीद है जिससे अर्थव्यवस्था को बड़ा बूस्ट मिलेगा। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु के मुताबिक गंगोत्री से केदारनाथ धाम की दूरी को कम करने के लिए प्रस्तावित नई सड़क के एक हिस्से के सर्वे के लिए बजट मंजूर कर दिया गया था और अब लोक निर्माण विभाग की ओर से भटवाड़ी से त्रियुगीनारायण तक पूरा सर्वे करने के निर्देश दे दिए हैं। यह नई सड़क नई उम्मीदों की सड़क होगी जिससे उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को नए पंख लगेंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home