image: Meeting update between Amit Shah Pushkar Singh Dhami

तो पुष्कर सिंह धामी को अमित शाह ने बता दिया पार्टी का फैसला? साथ में थे अनिल बलूनी

खबर है कि अमित शाह ने पार्टी आलाकमान का फैसला पुष्कर सिंह धामी को बता दिया गया है। आगे पढ़िए
Mar 15 2022 7:24PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच संसद भवन में बैठक हुई। खबर है कि अमित शाह ने पार्टी आलाकमान का फैसला उन्हें बता दिया गया है। बताया तो ये भी गया है कि जेपी नड्डा के साथ हुई मुलाकात में सीएम पद के लिए एक चेहरे का नाम पहले ही फाइनल हो गया था। फिलहाल नाम गुप्त ही रखने को कहा गया है। अब विधानमंडल की बैठक में औपचारिकता के बाद सीएम का ऐलान किया जाएगा। हालांकि इस बार एक खास बात ये देखने को मिली है कि पुष्कर सिंह धामी के साथ अनिल बलूनी भी मजूद थे। इसके बाद से कई मायने निकाले जा रहे हैं। फिलहाल इतना जरूर है कि बीजेपी ने सस्पेंस बनाया हुआ है। इस वक्त देश की राजधानी दिल्ली में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। उत्तराखंड के कई नेता दिल्ली में मौजूद हैं। इस वक्त बीजेपी के अधिकांश नेताओं के दिल्ली में मौजूद होने का सबसे बड़ा कारण मंत्री पद के लिए लॉबिंग माना जा रहा है। उत्तराखंड में इस बार बीजेपी ने 47 सीटें हासिल की। दिल्ली में इस वक्त उत्तराखंड के 1 दर्जन के करीब ऐसे विधायक हैं, जो 3 बार से ज्यादा जीत हासिल कर चुके हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home