image: Mining mafia tried to crush female tehsildar with tractor in Haridwar

उत्तराखंड में खनन माफियाओं का आतंक, महिला तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

नदी में अवैध खनन कर रहे खनन माफिया ने तहसीलदार की गाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। घटना मंगलवार देर रात की है।
Mar 17 2022 6:19PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में पहाड़ और नदियां अवैध खनन की भेंट चढ़ गई हैं। खनन माफिया में न तो कानून का डर है, न प्रशासन का खौफ। अब हरिद्वार में ही देख लें, यहां खनन की सूचना पर पहुंची तहसीलदार को खनन माफिया ने ट्रैक्टर से रौंदने का प्रयास किया। घटना रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र की है। जहां मजहिदपुर सतीवाला में अवैध खनन हो रहा था। भगवानपुर तहसीलदार रेखा आर्य को सूचना मिली तो वो टीम के साथ अवैध खनन रोकने के लिए मौके पर पहुंच गईं। इस दौरान नदी में अवैध खनन कर रहे खनन माफिया ने तहसीलदार की गाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। घटना मंगलवार देर रात की है। प्रशासन की टीम के मौके पर पहुंचते ही आरोपी ट्रैक्टर लेकर वहां से फरार हो गए। घटना के बारे में पूरी जानकारी जिलाधिकारी को दी गई है। तहसीलदार का कहना है कि वो अवैध खनन की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंची थीं।

तहसीलदार रेखा आर्य ने पहले क्षेत्रीय लेखपाल पीयूष नौटियाल और अन्य कर्मचारियों को मौके पर भेजा। इनके पीछे तहसीलदार रेखा आर्य अपनी गाड़ी से मौके के लिए रवाना हुईं। लेखपाल पीयूष नौटियाल खनन माफिया का वीडियो बनाने लगे तो आरोपियों ने तहसीलदार और लेखपाल को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की। लेखपाल ने किसी तरह खुद को बचाया। बाद में तहसीलदार को मौके पर देख ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर भाग गया। प्रशासन की सक्रियता के चलते आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। तहसीलदार रेखा आर्य ने मामले की रिपोर्ट एसडीएम और डीएम को दी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि लेखपाल की ओर से इस मामले में तहरीर दी जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home