image: Uttarakhand police si amarpal died during saving life of youth

उत्तराखंड पुलिस के जांबाज इंस्पेक्टर को सलाम, युवक को बचाने के लिए दे दी जान

काठगोदाम बैराज में डूबते हुए युवक को बचाने के चक्कर मे सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मृत्यु
Mar 21 2022 12:21PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

हल्द्वानी के काठगोदाम से बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। यहां पर बैराज में डूबते हुए युवक की जान बचाने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी जान कुर्बान कर दी। युवक की जान तो बच गई मगर सब इंस्पेक्टर अपनी जान से हाथ धो बैठे और उनकी दुखद मृत्यु हो गई। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र समेत पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई है। हादसे के दौरान सब इंस्पेक्टर ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि बैराज में नहाने गया युवक डूब गया है। एसआई युवक की जान बचाने बैराज में कूद गए। लेकिन जैसे ही वे बैराज से बाहर आ रहे थे, अचानक ही वे डूबने लगे। उनके साथियों ने बैराज के गेट को खुलवाकर उनको बाहर निकाला और उन्हें बृजलाल हॉस्पिटल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

चलिए आपको पूरे मामले की संक्षिप्त जानकारी देते हैं। मृतक सब इंस्पेक्टर की पहचान एसआई अमरपाल के रूप में हुई है जो कि काठगोदाम में जल पुलिस टीम के साथ तैनात थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि बैराज में नहाने गया दीपक कोरंगा नाम का युवक डूब गया है। एसआई अमरपाल अपने साथी के साथ युवक की जान बचाने बैराज में कूद गए। दोनों ने युवक की जान बचाई । लेकिन जैसे ही वे बैराज से बाहर आ रहे थे, अचानक ही एसआई अमरपाल भंवर में फंसकर डूबने लगे। अमरपाल तेजी से बैराज के चैनल में फंसते चले गए। उसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में उनके साथियों ने बैराज के गेट को खुलवाकर उनको बाहर निकाला और बृजलाल हॉस्पिटल लाया गया जहा चिकित्सकों ने एसआई अमरपाल को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई है और उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home