तो पुष्कर सिंह धामी ही होंगे उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री?
खबर है कि पुष्कर सिंह धामी ही उत्तराखंड के अगले सीएम के तौर पर शपथ लेंगे…आप भी पढ़िए पूरी खबर
Mar 21 2022 4:54PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पुष्कर सिंह धामी ही उत्तराखँड के अगले सीएम होंगे। ऐसी स्थिति में कोई एक विधायक उनके लिए सीट खाली करेगा। इसके 6 महीने के भीतर उपचुनाव होंगे और धामी के विधायक बनकर सदन में आना होगा। अब तक मिली जानकारी और सूत्र ये ही बताते हैं कि बीजेपी आलाकमान में धामी को लेकर किसी भी तरह का कनफ्यूजन नहीं है। उनकी इमेज को देखकर उन्हें एक बार फिर से मौका दिए जाने की बात कही जा रही है। इससे पहले धामी के लिए कई विधआयक सीट खाली करने की बात कह चुके हैं। पिछली बार धामी ने उत्तराखंड के 11वें सीएम के रूप में शपथ ली थी। धामी खटीमा सीट से लगातार दो बार विधायक बने थे लेकिन इस बार चुनाव हार गए थे। ऐसे में सीएम को लेकर काफी कन्फ्यूजन हो गया था। कई चेहरों को लेकर कई तरह की बातें कही गई लेकिन अब लग रहा है कि आखिरकार धामी के नाम पर ही मुहर लग गई है