image: 6 year old Chahat Bisht dies in Haldwani Bindukhata

उत्तराखंड: हंसते-खेलते ट्यूशन जा रहे थे भाई-बहन, दर्दनाक हादसे में 6 साल की बहन की मौत

Haldwani के Bindukhata भाई के साथ हंसते-खेलते ट्यूशन जा रही थी 6 वर्ष की नन्ही सी Chahat Bisht, डंपर की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मृत्यु
Mar 22 2022 9:19AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

हल्द्वानी के बिंदुखत्ता में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है। डंपर चालकों की लापरवाही के कारण मासूमों की जान जा रही है।

Chahat Bisht dies in Haldwani Bindukhata

लालकुआं के बिन्दुखत्ता में 6 वर्षीय बच्ची की डंपर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। तेजी से आ रहे डंपर ने निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के राजीवनगर प्रथम काररोड में पुरानाखत्ता क्षेत्र को जाने वाली सड़क में साइकिल से ट्यूशन जा रहे भाई-बहन को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में मासूम बहन की मौत हो गई, जबकि भाई घायल हो गया है। जिसका हल्द्वानी के एसटीएच चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार सुबह 9:30 बजे के करीब बिंदुखत्ता के राजीवनगर का बताया जा रहा है। यहां पुलिस बल के जवान देवेंद्र सिंह बिष्ट की 6 वर्षीय बेटी चाहत बिष्ट (रिंकी) अपने बड़े भाई 11 वर्षीय दिव्यांशु के साथ साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी, कि तभी काररोड क्षेत्र से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे बालिका रिंकी एवं उसका भाई दिव्यांशु उसकी चपेट में आ गये।

हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में क्षेत्रवासी तुरंत ही दोनों घायलों को एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी ले गए, जहां उपचार के दौरान नन्ही सी चाहत ने दम तोड़ दिया है। जबकि दिव्यांशु का उपचार चल रहा है वह खतरे से बाहर है। हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बता दें कि मृतक चाहत के पिता देवेंद्र सिंह बिष्ट वर्तमान में आईटीबीपी में अरुणाचल प्रदेश में सेवारत हैं। कुछ समय पूर्व देवेंद्र बिष्ट पिथौरागढ़ में तैनात थे। 1 माह पूर्व ही बच्चों को बिंदुखत्ता पहुंचाकर देवेंद्र अरुणाचल स्थित अपनी ड्यूटी को चले गए थे। उनकी धर्मपत्नी अनीता बिष्ट लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर कार्यरत हैं। हादसे के बाद से चाहत के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home