image: Cm dhami to work on uttarakhand uniform civil code

उत्तराखंड में सबसे पहले ये काम करेंगे CM धामी, पहले ही दे चुके थे संकेत

सीएम धामी ने कहा uttarakhand uniform civil code लागू करने सहित सभी वादों को करेंगे पूरा
Mar 22 2022 2:27PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

चुनाव परिणाम आने के बाद से उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री को लेकर लगाए जा रहे कयास अब आखिरकार खत्म हो गए हैं। पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हार जाने के बाद से लोगों में इनको दोबारा सीएम बनाए जाने को लेकर संशय बरकरार था। सोमवार को विधायक दल की बैठक में एक बार फिर धामी को उत्तराखंड की कमान सौंपने पर मुहर लगा दी गई है। इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। एक बार फिर से उत्तराखंड का सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा, सबसे पहले मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं, कि उन्होंने फिर से मुझ पर विश्वास जताया और 5 साल तक उत्तराखंड के सीएम के रूप में काम करने का अवसर दिया

uttarakhand uniform civil code

इसके बाद उन्होंने कहा कि हम राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने सहित सभी वादों को पूरा करेंगे। पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री, रक्षा मंत्री को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझ जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता को मुख्य सेवक के रूप में काम करने का मौका मिला। उन्होंने आगे कहा, 2024 में जो चुनाव हैं उसका भी प्रत्यक्ष प्रमाण उत्तराखंड की जनता ने बहुमत देकर सबके सामने साबित कर दिया है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि 2025 में जब हमारा राज्य 25 साल को होगा उस समय हम भारत के अग्रणी राज्य बने उसे साकार करने के लिए हम सभी को एक साथ चलना होगा। आपको बताते चलें कि पुष्कर सिंह धामी इस बार अपनी विधानसभा खटीमा से कांग्रेस प्रत्याशी से बुरी तरह हार गए थे। ऐसे में उनके मुख्यमंत्री बनने के ऊपर तमाम सवाल उठ रहे थे। मगर आखिरकार हाईकमान ने पुष्कर सिंह धामी के ऊपर भरोसा करके उनको मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home