image: Tourist misbehavior in mussoorie mall road

मसूरी में बदतमीज पर्यटक ने पुलिस से दिखाई दादागीरी, लोगों ने जमकर की कुटाई

मसूरी ने मॉल रोड पर बाहर से आए पर्यटक ने होमगार्ड से की अभद्रता, लोगों ने जमकर की धुनाई
Mar 22 2022 9:00PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

मसूरी में मॉल रोड पर गजब हो गया.

Tourist misbehavior in mussoorie mall road

यहां आज बाहर से आया एक पर्यटक प्रवेश शुल्क दिये बिना ही आगे बढ़ रहा था। जब होमगार्ड ने उसको रोका तो वह अभद्रता और गालीगलौज करने लगा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। दरअसल पर्यटक मॉल रोड पर प्रवेश शुल्क बिना दिए आगे बढ़ रहा था। बैरियर पर तैनात पीआरडी के जवान ने उसको रोक तो वह उसके साथ अभद्रता करने लगा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पर्यटक की जमकर धुनाई कर दी। दरअसल सोमवार शाम को एक पर्यटक अपने परिवार के साथ मसूरी पहुंचा। पर्यटक बिना प्रवेश शुल्क दिये ही आगे बढ़ रहा था। जिस पर बैरियर पर तैनात नगरपालिका के कर्मचारियों और होमगार्ड ने उसे रोका. जिस पर वह नहीं रुका। जिसके बाद नगर पालिका के होमगार्ड ने पर्यटक को मॉल रोड बैरियर की कुछ दूरी पर पकड़कर प्रवेश शुल्क मांगा। जिस पर पर्यटक ने होमगार्ड के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। हंगामा होते देख स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गये. जिसके बाद सभी ने मिलकर पर्यटक की जमकर धुनाई कर दी। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा व पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत करवाया गया। जिसके बाद पर्यटक ने बैरियर पर तैनात होमगार्ड से माफी मांगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home