image: Ganpat Singh  principal of Government Inter College Mahuvadabra  passed away

उत्तराखंड: ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत, भीषण हादसे में शिक्षक की मौत..परिवार में पसरा मातम

40 साल के गणपत सिंह राजकीय इंटर कॉलेज महुवाडाबरा जसपुर में तैनात थे। उनके निधन के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं।
Mar 27 2022 7:19PM, Writer:कोमल नेगी

प्रदेश के मैदानी जिलों में हर दिन हो रहे सड़क हादसों से कोहराम मचा है। सड़क हादसे का ताजा मामला ऊधमसिंहनगर में सामने आया। जहां बाजपुर में हुए कार हादसे में एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। स्कूल के प्रधानाचार्य भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले शिक्षक का नाम गणपत सिंह है। 40 साल के गणपत सिंह राजकीय इंटर कॉलेज महुवाडाबरा जसपुर में तैनात थे। उनका परिवार काशीपुर में रहता है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है। परिजन गहरे सदमे में है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सहायक अध्यापक गणपत सिंह व प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल बोर्ड परीक्षाओं के सिलसिले में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए कार से रुद्रपुर जा रहे थे। इस बीच दोराहा पुलिस चौकी के पास एक बेकाबू ट्रक ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसा होते ही कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार गणपत सिंह और अतुल अग्रवाल कार में ही फंस कर रह गए थे। उन्हें राहगीरों की मदद से कार से बाहर निकाल कर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही शिक्षक गणपत सिंह की मौत हो गई थी। प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल भी गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। मृतक की पत्नी अस्पताल में बेहोश होकर गिर पड़ी। दूसरी महिलाओं ने उन्हें बड़ी मुश्किल से संभाला। हादसे की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में शिक्षक अस्पताल पहुंचे थे। एक्सीडेंट के बाद रोड पर जाम लग गया था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को किसी तरह क्रेन के जरिए रास्ते से हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में लिया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home