image: High speed car hit 3 people in Dehradun Doiwala

देहरादून में तेज रफ्तार कार का आतंक, सड़क चलते लोगों को मारी टक्कर..1 युवक की मौत, 2 गंभीर

डोईवाला थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार सवार ने तीन लोगों को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में 24 साल के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं-
Mar 29 2022 11:46AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

देहरादून जिले के डोईवाला थाना क्षेत्र से सड़क हादसे के एक बुरी खबर सामने आ रहे हैं। यहां पर एक तेज रफ्तार में जा रही गाड़ी ने स्कूटी को और पैदल चल रहे एक राहगीर को जबर्दस्त टक्कर मार दी जिसमें पैदल चल रहे राहगीर की मौके पर ही दर्दनाक होती हो गई जबकि स्कूटी पर मौजूद दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो युवकों और पैदल चल रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक ये हादसा बीते सोमवार देर शाम को हर्रावाला के पास हुआ। पुलिस ने आरोपी कार चालक हरकीरत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह जालंधर पंजाब को हिरासत में ले लिया है। डोईवाला एसएसआई राज विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट में काम करने वाले हरकीरत सिंह ड्यूटी खत्म करके देहरादून जा रहे थे। तभी हर्रावाला के पास उसका कार से नियंत्रण खो गया और उसकी गाड़ी में स्कूटी पर जा रहे दो युवकों और पैदल जा रहे एक व्यक्ति को जबरदस्त टक्कर मार जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कार जौलीग्रांट से देहरादून की तरफ जा रही थी कि तभी ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और उसने दो स्कूटी सवार युवकों और पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में पैदल चल रहे 24 वर्षीय जलालुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार दो युवक मोहम्मद फुरकान और मोहम्मद शहीद मुजफ्फरनगर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में उपचार चल रहा है जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home