image: new rate list at dehradun lachhiwala toll plaza

देहरादून-लच्छीवाला टोल प्लाजा पर 1 अप्रैल से बढ़ेंगे रेट..जानिए नई रेट लिस्ट

पेट्रोल-डीजल के बाद अब एनएचएआई में टोल का रेट रुलाएगा, पढ़िए dehradun lachhiwala toll plaza new rate list
Mar 30 2022 7:42PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के बीच आम आदमी के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। अप्रैल से टोल का दाम भी बढ़ेगा। जी हां, पहले ही लोग पेट्रोल और डीजल के दाम सुनकर रो रहे हैं ऊपर से अब टोल के दाम में बढ़ोतरी होने से पूरे महीने का बजट अच्छी तरह से बिगड़ने वाला है। राष्ट्रीय राजमार्गों में पड़ने वाले टोल प्लाजा में 1 अप्रैल से ज्यादा शुल्क चुकाना होगा। एनएचएआई ने 10 फीसदी तक शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया है। टोल महंगा होने से बस किराया और माल भाड़ा भी बढ़ जाएगा। दून-हरिद्वार और ऋषिकेश हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब लच्छीवाला टोल पर ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा। टोल टैक्स में वृद्धि से यात्री वाहनों के किराये और मालभाड़े में भी बढ़ोतरी हो सकती है। इससे निजी वाहन चालकों के साथ ही बस-टैक्सी से सफर करने वालों की जेब भी ढीली होगी।

dehradun lachhiwala toll plaza new rate list

बता दें कि लच्छीवाला में पिछले साल फरवरी में टोल प्लाजा शुरू हुआ था। यहां से हर रोज हजारों वाहन गुजरते हैं। गढ़वाल के साथ कुमाऊं की बसें भी यहां से गुजरती हैं। टोल टैक्स महंगा होने से अब बस वाहनों और टैक्सियों के रेट में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। आगे पढ़िए नई रेट लिस्ट

टोल प्लाजा के बीस किमी दायरे में आने वाले क्षेत्र के लोगों के वाहनों के लिए मासिक पास की विशेष व्यवस्था है। lachhiwala toll plaza new rate list पहले टोल प्लाजा पर इनका पास 275 रुपये में बनता था, जो अब 40 रुपये बढ़कर 315 रुपये हो गया।
पहले दून में लच्छीवाला टोल प्लाजा के रेट और अबके रेट में जमीन आसमान का अंतर है। पहले कार-जीप के (एक तरफ) के 85 रुपए चुकाने पड़ते थे जो अब बढ़कर 95 हो गए हैं। कार-जीप (दो तरफ उसी दिन) के पहले 125 रुपए चुकाने पड़ते थे जो कि बढ़ा कर 145 रुपए कर दिए गए हैं।
लाइट कॉमर्शियल वाहन (एक तरफ) का रेट भी 20 रुपए बढ़ा दिया गया है पहले यह 135 था जो कि बढ़कर 155 हो गया है।
लाइट कॉमर्शियल वाहन (दो तरफ उसी दिन) के पहले 200 देने पड़ते थे जो कि अब 235 हो गए हैं।
भारी वाहन 4 से 6 एक्सल (एक तरफ) के 440 थे जो कि 70 रुपए बढ़ा कर 510 कर दिया गया है।
बता दें कि देहरादून जिले में पंजीकृत कामर्शियल वाहनों को टोल प्लाजा पर टैक्स में छूट मिलती है। इसमें भी बढ़ोतरी हुई है। पहले जीप और कार का एकतरफा टैक्स 40 रुपये था, जो दस रुपये बढ़कर 50 रुपये हो गया है।
लाइट कामर्शियल वाहन (मिनी बस) का टैक्स पहले 65 रुपये था, जो अब 15 रुपये बढ़कर 80 हो गया है।
इसी तरह टू एक्सल बस और ट्रक का टैक्स 140 रुपये से 25 रुपये बढ़कर 165 रुपये हो गया है।
थ्री एक्सल बस और ट्रकों का 155 रुपये से बढ़कर 180 रुपये हो गया है।
अन्य भारी वाहनों के टैक्स में भी 35 से 40 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
मासिक पास के रेट में भारी बढ़ोतरी हुई है। पहले कार और जीप के मासिक पास की फीस 2,765 थी, जो 445 रुपये बढ़कर 3,210 रुपये हो गई है।
लाइट कॉमर्शियल वाहन का मासिक पास 4,465 रुपये का था, अब 725 रुपये बढ़कर 5,190 रुपये हो गया।
टू एक्सल बस और ट्रक का मासिक पास 9,355 रुपये था, जो अब 1415 रुपये बढ़कर 10,870 रुपये हो गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home