image: Girl blackmailed boy by video call in Uttarakhand

देहरादून में सेक्सटॉर्शन: लड़के को न्यूड वीडियो दिखाकर लड़की ने किया ब्लैकमेल..सावधान रहें

युवती ने पहले फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर dehradun के युवक से दोस्ती की। बाद में वीडियो कॉल कर उसे अश्लील क्लिप दिखाई और sextortion शुरू कर दिया।
Apr 1 2022 7:44PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में सेक्सटॉर्शन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

dehradun youth sextortion news

ताजा मामला देहरादून का है। जहां एक युवती ने पहले फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर युवक से दोस्ती की। बाद में वीडियो कॉल कर उसे अश्लील क्लिप दिखाई। इस दौरान युवती ने युवक का वीडियो बना लिया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने साथियों के साथ उसे ब्लैकमेल करने लगी। तीनों आरोपी पीड़ित से अब तक 76,500 रुपये हड़प चुके हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 13 मार्च को उसे मनीषा राय नाम की युवती ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। बाद में युवती ने उससे व्हाट्सएप नंबर लिया। इसके बाद युवती ने पीड़ित को वीडियो कॉल किया। कॉल के दौरान युवती ने अश्लील क्लिप चला दी और पूरी बातचीत का वीडियो बना लिया। इसका पता पीड़ित को तब चला जब युवती ने वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर उससे रुपये मांगे। पीड़ित ने युवती को व्हाट्सएप और फेसबुक पर ब्लॉक करने के साथ ही चैट डिलीट कर दी। इसके बाद 15 मार्च को एक व्यक्ति ने पीड़ित को कॉल किया। उसने कहा कि वह साइबर निरीक्षक है। मनीषा नाम की एक युवती ने यूट्यूबर राहुल शर्मा को पीड़ित का अश्लील वीडियो यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड करने के लिए दिया है। ऐसा न करने के एवज में पीड़ित से रुपये मांगे गए। पीड़ित की शिकायत पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच हो रही है। आप भी सतर्क रहें। फेसबुक पर अनजान लोगों से दोस्ती न करें। अनजान नंबर से आने वाले वीडियो कॉल रिसीव न करें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home