रुद्रप्रयाग: दारू में टल्ली होकर स्कूल पहुंचे मास्टर जी, नशा उतरने पर हाथ में मिला सस्पेंड लेटर
Government Primary Upper School Chopra के teacher Jagdish Lal teacher को suspend कर दिया गया है।
Apr 2 2022 4:44PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों के हाल बुरे हैं। जैसे-तैसे स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो सकी है, लेकिन मास्टर जी सुधरने का नाम नहीं ले रहे। इन्होंने स्कूलों को अय्याशी का अड्डा समझ लिया है। नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच जाते हैं। जरा सोचिए ऐसे शराबी मास्टर जी की हरकतों के चलते छात्रों पर कितना बुरा असर पड़ता होगा। रुद्रप्रयाग से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है।
Jagdish Lal teacher of Primary School Chopra suspended
यहां स्कूल के मास्टर साहब कक्षा के दौरान क्लास में नशे में धुत पाए गए। शराबी मास्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो शिक्षा विभाग ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया। ताजा अपडेट यह है कि मास्टर साहब के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। घटना रुद्रप्रयाग के जखोली विकासखंड में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, चोपड़ा की है। 25 मार्च को यहां शिक्षक जगदीश लाल स्कूल में नशे की हालत में पाए गए। मास्टर जी की हालत इतनी खराब थी कि वह खुद को संभाल नहीं सके और क्लास में ही सो गए। लिहाजा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा वाईएस चौधरी ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया है। स्कूल के संपूर्ण प्रभार वरिष्ठ शिक्षक को हस्तांतरित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। स्कूल में नशे में धुत पाए जाने वाले शिक्षक जगदीश लाल सहायक अध्यापक होने के साथ-साथ प्रभारी प्रधानाध्यापक भी थे। उन्हें तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उत्तराखंड में शिक्षकों के शराब के नशे में धुत मिलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों पौड़ी के 2 शिक्षकों पर शराब के नशे में छात्राओं के कमरे में घुसकर उनके संग अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा था। इन दोनों शिक्षकों के खिलाफ भी निलंबन की कार्यवाही की गई है।