image: Preparations for reshuffle in the bureaucracy of Uttarakhand

उत्तराखंड में अफसरों के बीच मची हलचल, बड़ा फैसला लेने वाले हैं CM पुष्कर सिंह धामी

pushkar singh dhami की सीएम पद पर दोबारा ताजपोशी के बाद bureaucracy में reshuffle की चर्चाओं का बाजार गर्म है। अधिकारियों में अपनी कुर्सी बचाने की बेचैनी साफ दिख रही है।
Apr 3 2022 4:44PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में नई सरकार के गठन के साथ ही मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। अब नौकरशाही में फेरबदल की तैयारी चल रही है।

Preparations of reshuffle in uttarakhand bureaucracy

CM pushkar singh dhami ने अधिकारियों के फेरबदल के संकेत दिए हैं। सरकार के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा होने के बाद से अफसरशाही में भी हलचल मची हुई है। सभी आठ मंत्री लगातार विभागीय समीक्षा और बैठक कर रहे हैं। एक्टिव मोड में नजर आ रहे मंत्रियों ने अपनी सुविधा अनुसार अधिकारी मांगे हैं, ऐसे में अफसरशाही में बदलाव होना तय है। इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत और पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्रित्व काल में भी अधिकारियों के व्यापक पैमाने पर तबादले किए गए। धामी सरकार के पहले कार्यकाल में तो अंतिम समय तक अधिकारियों के पदभार बदले गए थे। अब जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं, उससे साफ है कि सरकार 100 दिन के रोडमैप पर आगे बढ़ेगी।

इसी हिसाब से तैयारियां भी की गई हैं। नई सरकार के मंत्री क्योंकि अपनी सुविधा अनुसार अधिकारियों की तैनाती चाहते हैं। ऐसे में नौकरशाही में परिवर्तन होना तय है। हर बार नई सरकार के सत्ता में आने पर वह अपने हिसाब से अधिकारियों की तैनाती करती है। ताकि उन के माध्यम से योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके। इस बार भी अधिकारियों की जिम्मेदारी बदलने की तैयारी है। शुक्रवार को सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि इस सिलसिले में होमवर्क चल रहा है। माना जा रहा है मुख्यमंत्री के कुमाऊं दौरे से लौटने के बाद नौकरशाही में व्यापक फेरबदल होगा। pushkar singh dhami की सीएम पद पर दोबारा ताजपोशी के बाद अफसरशाही में बदलाव की चर्चाओं का बाजार गर्म है। प्रशासनिक फेरबदल को लेकर अधिकारियों के बीच हलचल मची है। अधिकारियों में अपनी कुर्सी बचाने की बेचैनी साफ दिख रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home