गढ़वाल के आयुष को केएल राहुल ने कहा ‘बेबी AB डिविलियर्स’..गजब है सिक्स मारने का स्टाइल
आइपीएल में Ayush Badoni के शानदार प्रदर्शन पर गांव सिलोड़ी में ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया..टीम में बेबी AB de Villiers पुकारा जाता है।
Apr 4 2022 9:16AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
आईपीएल में अब तक जिस खिलाड़ी ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान अपनी ओर खींचा है, तो वह लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाड़ी युवा आयुष बडोनी।
Ayush Badoni aka Baby AB de Villiers
आयुष ने अपने पहले ही डेब्यू मैच में अर्धशतक लगा कर लोगों का दिल जीत लिया है। वहीं उनके दूसरे मुकाबले में उनकी टीम ने जीत हासिल की। चैन्नई और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच खेले गए दिलचस्प मुकाबले में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने चैन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 211 रनों का टारगेट दिया था।लखनऊ ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। अपने पहले ही मैच से सिलेक्टरों का ध्यान आकर्षित करने वाले उत्तराखंड के आयुष बडोनी ने अपने दूसरे मैच में भी पहला छक्का जब लगाया तो हर कोई अचंभित रह गया। युवा बल्लेबाज आयुष ने महज 9 गेंदों में दो छक्कों की बदौलत 19 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज में लाकर खड़ा कर दिया। आइपीएल में आयुष के शानदार प्रदर्शन पर गांव सिलोड़ी और आसपास के क्षेत्रों में ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। आयुष बडोनी के पिता विवेक बडोनी ने बताया कि आयुष सात साल की उम्र से दिल्ली के सानेट क्लब में तारक सिन्हा और देवेंद्र शर्मा से क्रिकेट की कोचिंग लेनी शुरू की थी।आयुष की स्कूलिंग दिल्ली के माडर्न स्कूल से हुई और वहां पर स्कूल प्रबंधन ने उसे खेल के दौरान काफी सपोर्ट किया। अपने पहले मैच में अर्द्घशतक बनाने वाले आयुष बडोनी को टीम में बेबी डिविलियर्स कहकर बुलाया जाता है। टीम के कप्तान केएल राहुल ने आयुष को यह उपनाम दिया है। आयुष एबी डिविलियर्स का प्रशंसक हैं और उन्हीं की तरह शॉट खेलता है। इस कारण Ayush Badoni को टीम में बेबी AB de Villiers पुकारा जाता है। लखनऊ सुपर जायंट से डेब्यू करने वाले आयुष बडोनी के शानदार खेल के बाद उसके गांव सिलोड़ी में पूरे क्षेत्र में ग्रामीणों ने जश्न मनाया।