मोदी का बड़ा ऐलान...‘भीम एप डाउनलोड करो, पैसे कमाओ’...जानिए कैसे ?
Apr 14 2017 6:10PM, Writer:मीत
डिजिधन योजना के 100 दिन पूरे हुए तो, मोदी ने कैशलेस स्कीम को बढ़ावा देने के लिए नई इनसेंटिव स्कीम का ऐलान कर डाला। नागपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पीएम ने एक शुखशबरी दे डाली। अगर आप किसी भी शख्स को भीम ऐप के बारे में सिखाएंगे, और जब वो तीन ट्रांजेक्शन कर लेगा, तो आपके अकाउंट में 10 रुपये आ जाएंगे। इसके अलावा भी मोदी ने कई और बड़ी बातें बताई हैं। अगर कोई व्यापारी अपनी दुकान पर फिक्स अमाउंट में कस्टमर्स से भीम ऐप के जरिए ट्रांजेक्शन कराएगा तो व्यापारी के खाते में 25 रुपये आएंगे। ये योजना अक्टूबर तक चलेगी। कुल मिलाकर कहें तो देश को डिजिटल ट्रांजेक्शन की दिशा में ले जाने के लिए मोदी ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। हालांकि कहा जा रहा है कि आगे भी मोदी इस तरह के कुछ और भी बड़े ऐलान कर सकते हैं।
8 नवंबर 2016 का वो दिन तो आपको याद ही होगा, जब मोदी देश की जनता के सामने आए थे। मोदी ने कहा था कि 8 नवंबर की रात 12 बजे के बाद से देशभर में 500 और 1000 के नोट बैन कर दिए जाएंगे। इसके बाद से तो पूरे देश में अफरा-तफरी मच गई थी । हालांकि इस बीच ये देखने को मिला था कि देशभर के लोगों ने डिजिटल ट्रांजेक्शन की तरफ भी कदम बढ़ाए थे। आपको बता देंते हैं कि आखिर अपने स्मार्टफोन में आप इस ऐप्लीकेशन को कैसे इन्स्टॉल करेंगे। इसका प्रोसेस भी बाकी ऐप्लीकेशन की तरह है। आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाइए और सर्च बार में BHIM टाइप करें। इसके बाद इसे इन्स्टॉल करते वक्त ये आपसे कुछ सवाल पूछगा और इसके बाद ये ऐप्लीकेशन आपसे मैसेज और फोन कॉल्स करने की परमीशन लेगा। इसके बाद ये ऐप्लीकेशन आपसे सिम कार्ड सिलेक्ट करने के लिए पूछेगी। आप वो ही नंबर इस ऐप्लीकेशन के साथ अटैच करें जो आपके बैंक अकाउंट के साथ एड है।
इसके बाद आपके सिम कार्ड पर एक मैसेज भेजा जाएगा, जिसका चार्ज एक रुपया होगा। इसके बाद मैसेज जब वैरिफाइड हो जाएगा तो आपके पास 4 अंकों को यूपीआई पिन आएगा। पिन डालने के बाद आपके सामने बैंकों का ऑप्शन खुल जाएगा। इसके बाद आप इन बैंकों में से अपने बैंक का चयन कर लें। अपना बैंक चुनने के बाद आपको इसमें अपना अकाउंट नंबर डालना होगा। अगर आपके एसएमएस बॉक्स में आपका अकाउंट नंबर होगा तो वो खुद ही फीड हो जाएगा। मोदी चाहते हैं इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को भी जोड़ा जा सके। इस ऐप्लीकेशन में क्यू आर कोड जैसी भी सुविधा है, जिससे आप पल भर में ही कोई ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। चौबीस घंटे काम करने वाली इस ऐप्लीकेशन के बारे में कहा जा रहा है कि आने वाले वक्त में ये भारत में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे बड़ी ऐप्लीकेशन बन सकती है। कुल मिलाकर कहें तो एक बार फिर से डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वालो के लिए पीएम मोदी बड़ा तोहफा लेकर आए हैं ।