ऋषिकेश में विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला की केबल टूटी, मची अफरा-तफरी..लोगों की आवाजाही बंद
Rishikesh में विश्व प्रसिद्ध Laxman Jhula की अचानक supporting cable टूट गई। यहां people movement बंद है।
Apr 4 2022 1:39PM, Writer:कोमल नेगी
ऋषिकेश का लक्ष्मण झूला पुल श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है, लेकिन बीते दिन यही पुल लोगों के लिए दहशत का सबब बन गया।
Rishikesh Laxman Jhula supporting cable broken
दरअसल विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल का सपोर्टिंग तार अचानक टूट गया, जिससे राहगीरों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही लोनिवि की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस की मदद से किसी तरह पुल को खाली करा दिया गया। पुल के दोनों तरफ से लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई। लोनिवि की टीम पुल के सपोर्टर तार की मरम्मत में जुटी हुई है। उधर, लोनिवि के विभागीय अधिकारियों ने दावा किया है कि पुल का सपोर्टिंग तार टूटा नहीं, हालांकि इसे बदला जा रहा है। बता दें कि इन दिनों लक्ष्मण झूला पुल के तपोवन साइड में बजरंग सेतु का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां पर बजरंग सेतु का निर्माण किया जा रहा है, वहां पर पुल निर्माण के लिए पिलर बनाए जा रहे हैं। रविवार सुबह पुल की निर्माण साइट के पास छह बजे अचानक लक्ष्मण झूला पुल का सपोर्टिंग तार यानी विंड केबल टूट गया। तार के टूटते ही पुल पर से गुजर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को सूचना दी। लोनिवि अधिकारियों ने लक्ष्मण झूला पुलिस को पुल पर लोगों की आवाजाही रोकने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस ने पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर लोगों की आवाजाही रोक दी। बाद में लोनिवि इंजीनियरों की एक टीम मौके पर भेजी गई, जो कि टूटी हुई सपोर्टिंग केबल को बदल रही है। फिलहाल पुल पर सपोर्टिंग केबल को बदलने का काम जारी है।