गढ़वाल: घर में चल रही थी शादी की तैयारी, अचानक आई भीषण हादसे की खबर..3 लोगों की मौत
Tehri Garhwal के जौनपुर विकासखंड की Nainbagh तहसील के बेल गांव समीप एक Utility खाई में गिर गई।
Apr 7 2022 10:54AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
मसूरी के समीप जौनपुर विकासखंड की नैनबाग तहसील के बेल गांव समीप सड़क हादसे की एक बुरी खबर सामने आ रही है।
Tehri Garhwal utility fell into a ditch
एक यूटीलिटी वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यूटीलिटी वाहन विकासनगर से बेल गांव जा रही थी। यूटिलिटी वाहन संख्या uk07सी-ए2711 विकासनगर से शादी का सामान लेकर आ रहा था। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना बीते रोज रात करीब आठ बजे की है। दरअसल नैनबाग तहसील के बेल गांव के समीप बुधवार रात करीब आठ बजे एक यूटीलिटी खाई जा गिरी। जिसमें दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि चालक सहित दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर किया गया है। दरअसल बुधवार रात एक यूटीलिटी विकासनगर से बेल गांव जा रही थी, जिसमें चालक समेत पांच लोग सवार थे। बेल गांव से कुछ दूरी पहले ही यूटीलिटी के ब्रेक फेल हो गए और वह करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया और वे मौके पर वहां पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे का शिकार हुए सभी लोगों का खाई से रेस्क्यू किया। इस दौरान सड़ब तल्ला गांव के राजेश सिंह और बेल मल्ला गांव के गोविंद सिंह खत्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेल तल्ला गांव के कुंवर सिंह सजवाण ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं, बलबीर सिंह रावत निवासी सड़ब मल्ला गांव और चालक मनोज राणा निवासी सड़ब तल्ला को नैनबाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया गया है।