उत्तराखंड: मुस्लिम पति-पत्नी ने BJP को दिया वोट, पड़ोसियों ने जमकर पीटा..चाकू से किया वार
rudrapur में मुस्लिम दंपती anees miya और उनकी पत्नी को भाजपा का समर्थन करना पड़ गया भारी, पड़ोसियों ने गुस्से में करदी जमकर पिटाई
Apr 8 2022 10:24AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में मुस्लिम दंपती को भाजपा का समर्थन करना भारी साबित हो गया। लोगों ने मुस्लिम दंपति को धारदार हथियार से वार कर लाठी-डंडों से पीटा।
Rudrapur Muslim couple assaulted for supporting bjp
मामला ऊधमसिंहनगर जिले के भूतबंगला से सामने आ रहा है। जागरण की एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक यहां मुस्लिम दंपती को विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा का सपोर्ट करना भारी पड़ गया। बता दें कि दंपति भाजपा सपोर्टर हैं और चुनाव में उन्होंने कमल को वोट दिया था। यह बात आसपड़ोस के लोगों को पता थी और चुनावों के बाद से ही पड़ोसी उससे बैर रखने लगे थे। वहीं अब उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। आरोप है कि इससे मोहल्ले के मुस्लिम लोग उनसे रंजिश रखने लगे और इसी के चलते दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने पति पत्नी समेत तीन लोगों को नामजद करते हुए दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक भूतबंगला, वार्ड नंबर 20 निवासी परवीन जहां पत्नी अनीस मियां ने सौंपी तहरीर में कहा है कि वह जहां पर रहती है मुस्लिम बाहुल क्षेत्र है। उसके पति अनीस मियां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पूरा परिवार भाजपा का सहयोग करता है। विधानसभा चुनाव में उसने और उसके परिजनों ने भाजपा के चुनावी कार्यक्रम में भाग लिया था। जिससे उसके आस-पास के मुस्लिम समाज के लोग नाराज हो गए थे। तब से ही वह लोग उनसे रंजिश रखने लगे थे। वहीं बुधवार शाम को अनीस मियां उर्फ गुड्डू मोहल्ले में दुकान के आगे खड़े थे। उनकी पत्नी भी उस वक्त मौजूद थीं। इसी बीच मोहल्ले के ही युनुस और उसकी पत्नी रेशमा, इरफान और दो अन्य युवक वहां पर धारदार हथियार लेकर पहुंच गए और दोनों के साथ हाथापाई करने लगे। इस दौरान उन्होंने गालीगलौज की और विरोध करने पर यह कहते हुए पिटाई कर दी कि उन्होंने बीजेपी का साथ दिया है और आज तुझे हम इस बात का सबक सिखाएंगे। आरोप है कि हमलावर युनुस ने अपने हाथ में लिए चाकू से उस पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। उसके पति पर भी लाठी डंडों से हमला किया गया। और तो और आरोपित उसके कानों से सोने की बाली भी लूट ले गए। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी