सनकी तानाशाह ने फिर दी विनाश की धमकी ...बोला…‘एटम बम है तैयार’ !
Apr 15 2017 2:28PM, Writer:मीत
पागल तानाशाह ने किम जोंग ने एक बार फिर से दुनिया को विश्व युद्ध की धमकी दे डाली है। दरअसल नॉर्थ कोरिया में किम II-सुंग की 105वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई गई। किम II-सुंग नॉर्थ कोरिया के फाउंडर कहे जाते हैं। इस एनिवर्सरी में एक बार फिर से तानाशाह किम ने अपनी सेना से मिसाइलों का प्रदर्शन करवाया। बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन को देखकर किम मन ही मन मुस्कुरा रहा था। इस बीच किम के एक करीबी ऑफिसर का कहना है कि नॉर्थ कोरिया अब जंग के लिए तैयार है। इसके साथ ही उसका कहना है कि अगर अब हमला होता है तो नॉर्थ कोरिया अपने तरीके से परमाणु हमला करेगा। बताया जा रहा है कि इस परेड के जरिए अपनी ताकत दिखाने के लिए किम ने पूरे नॉर्थ कोरिया में लाइव टेलिकास्ट करवाया था। दरअसल किम ने नॉर्थ कोरिया की मीडिया पर अपना कब्जा किया है। ये किम की मर्जी होती है कि वो अपने मुल्क के लोगों को क्या दिखाए।
इसके साथ ही कहा जाता है कि नॉर्थ कोरिया में हर टीवी चैनल को किम के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि टीवी पर सिर्फ किम की तारीफ करने वाली खबरें चलनी चाहिए। कहा जाता है कि इस वजह से पूरे नॉर्थ कोरिया में लोग किम को जान-अनजाने ही सही, लेकिन अपना भगवान मानने लगे हैं। बताया जा रहा है कि नॉर्थ कोरिया में किम II-सुंग स्क्वेयर पर परेड द्वारा शक्ति का प्रदर्शन किया गया। इस परेड में टॉप मिलिट्री और सभी अफसर शामिल हुए। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इस परेड में महिला आर्मी ने भी हिस्सा लिया। इसके साथ ही किम का कहना है कि आज दुनिया ने नॉर्थ कोरिया की ताकत देख ली है और आगे अगर कोई हमला हुआ तो नॉर्थ कोरिया हमला करने वाले मुल्क पर न्यूक्लियर अटैक कर देगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बर्थ एनिवर्सरी मनाने के दौरान परेड के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने का मकसद अमेरिका को वॉर्निंग देना है।
आपको बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने कोरियाई पेनिनसुला में जंगी जहाज का बेड़ा भेजा था। इसके साथ ही अमेरिका ने साउथ कोरिया के साथ वॉर प्रैक्टिस भी की थी। इस बात से नॉर्थ कोरिया के तानाशाह को आग लगी है। नॉर्थ कोरिया का मानना है कि अमेरिका इस वक्त साउथ कोरिया का साथ देकर उसे तबाह करना चाहता है। ये ही वो वजह है कि किम जोंग को सड़क पर अपनी सेना उतारनी पड़ी। हालांकि इस परेड में उन ने किसी भी तरह की स्पीच नहीं दी। लेकिन उसके करीबी अफसर चो ने दुनिया को वॉर्निंग दे दी है। किम के अफसरों का कहना है कि अगर उकसावे की कार्रवाई की गई तो उसका जवाब हर तरह से दिया जा सकता है। इसके बाद ऑफसिर ने कहा है कि अगर परमाणु बम से हमला भई करना पड़ा तो जरूर करेंगे और हम हर हमले के लिए तैयार है। साफ है कि इस वक्त नॉर्थ कोरिया का पागल तानाशाह अमेरिका और साउथ कोरिया की वॉर प्रैक्टिस से काफी गुस्साया हुआ है।