image: youth set fire to house for alcohol In Haridwar Roorkee

उत्तराखंड: घरवालों ने दारू के लिए पैसे नहीं दिए, बेटे ने घर में लगा दी आग..लाखों का सामान हुआ राख

Haridwar के Roorkee में युवक ने अपने घर में इसलिए आग लगा दी क्योंकि घर वाले उसे शराब के लिए पैसे नहीं दे रहे थे।
Apr 12 2022 3:54PM, Writer:कोमल नेगी

नशे की लत इंसान को किस कदर बर्बादी की राह पर ले जाती है। इसकी एक बानगी हरिद्वार के रुड़की में देखने को मिली।

youth set fire to house for alcohol In Roorkee

यहां परिजनों ने युवक को शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो गुस्साए युवक ने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया। आग लगने से करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आरोपी युवक पुलिस की हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं सबकुछ तबाह हो जाने से परिवार गहरे सदमे में है। घटना रामपुर गांव की है। फायर ब्रिगेड को यहां एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घर के अलग-अलग कोने में जाकर पानी व अन्य अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया। इस दौरान एक कमरे से अग्निशमन कर्मचारियों को एक युवक के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।

जिसके बाद अग्निशमन कर्मचारियों ने किसी तरह दरवाजा खोलकर युवक को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि घर में रहने वाला एक युवक नशे का आदी है और पैसे नहीं मिलने पर गुस्से में आकर उसने घर में आग लगा दी थी। घर को आग लगाने के बाद उक्त युवक ने खुद को और छोटे भाई को भी कमरे में बंद कर लिया। आग बड़ी तेजी से लकड़ी, प्लास्टिक के अलावा अन्य जल्द जलने वाले सामान की ओर बढ़ने लगी। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और घर में रखे सामान को जलाकर राख कर दिया। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन घर में रखा लाखों का सामान आग की भेंट चढ़ गया। जिससे परिवार गमजदा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home