‘हिंदुस्तान बहुत गरीब है, यहां बिजनेस नहीं करना’...इस CEO ने कही गलत बात !
Apr 15 2017 7:08PM, Writer:मीत
ये जानकर आपको हैरानी जरूर होगी लेकिन ऐसा हुआ है और एक कंपनी के सीईओ ने यहां तक कह दिया है कि भारत बेहद गरीब देश है और इस वजह से उनकी कंपनी भारत में बिजनेस नहीं बढ़ाएगी। शायद स्नैपचैट के सीईओ को ये बात नहीं पता कि इस वक्त भारत में इस ऐप्लीकेशन को 50 लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। पहले आपको बताते हैं आखिर हुआ क्या है। दरअसल स्नैपचैट के सीईओ का कहना है कि भारत बिजनेस बढ़ाने के हिसाब से बहुत गरीब देश है। अंग्रेजी पत्रिका वैराइटी में हाल ही में एक रिपोर्ट पब्लिश हुई है। इस रिपोर्ट मुताबिक भारत की बदनामी करने वाला ये कॉमेंट स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल ने किया है। रिपोर्ट कहती है कि इवान ने स्नैपचैट ऐप्लीकेशन के यूजर्स बेस के ग्रोथ को लेकर 2015 में बैठक के दौरान ये तमाम बातें कहीं थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बैठक में जब एक कर्मचारी ने भारत में इंटरनेट की पहुंच को लेकर ऐप्लीकेशन की स्लो ग्रोथ पर सवाल किया तो इवान ने उसके सवाल को बीच में ही काट दिया। इसके बाद इवान ने कहा कि 'ये ऐप्लीकेशन सिर्फ अमीर लोगों के लिए है।' अंग्रेजी पत्रिका वैराइटी ने अपनी रिपोर्ट को उस एंप्लॉयी के बयान पर ही तैयार किया है। रिपोर्ट आगे बताती है कि इवान ने कहा कि वो भारत और स्पेन जैसे गरीब देशों में अपना बिजनेस नहीं बढ़ाना चाहते हैं। इवान के कॉमेंट पर एंथनी पॉन्पिलानो ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इससे पहले भी एंथनी स्नैपचैट के खिलाफ एक और मामले में केस भी कर चुके हैं। एंथनीका कहना है कि उस बैठक में स्नैपचैट के सीईओ इस बहस के बाद उठकर बाहर चले गए थे। कुछ रिपोर्ट्स कहती है कि भारत में स्नैपचैट के 40 लाख यूजर्स हैं। अब सवाल ये उठता है कि जिस देश में किसी कंपनी के 50 लाख यूजर्स हों तो आखिर वो उस देश को गरीब कैसे मान सकता है।
इसके साथ ही कहा जा रहा है एंथनी ने इस मामले में भी इवान के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। माना जा रहा है कि स्नैपचैट के सीईओ के बयान के बाद से भारत में इसका असर दिखने वाला है। इसको लेकर अभी से ही संभावनाएं जताई जा रही है कि भारत के यूजर्स अब इसका साथ छोड़ सकते हैं। इस बात से कोई नहीं मुकर सकता कि अगर एक साथ 50 लाख लोगों ने कंपनी का साथ छोड़ दिया तो कंपनी को बड़ा नुकसान होगा और बिजनेस धड़ाम से नीचे गिर जाएगा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी इस खबर को प्रचारित किया जा रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही स्नैपचैट मैनेजमेंट भी इस रिपोर्ट के छपने के बाद पल्ला झाड़ने की कोशिशों में जुटा हुआ है। आज हिंदुस्तान हर बड़ी कंपनी के लिए बिजनेस हब बन गया है। ऐप्पल जैसी कंपनी भारत में अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है। ऐसे में स्नैपचैट के सीईओ का बयान बेतुका सा लगता है।