image: Administration issued guidelines in Nainital

नैनीताल घूमने जाने से पहले पढ़ लीजिए गाइडलाइन, वरना मुश्किल में पड़ सकते हैं आप

अगर आप भी इस वीकेंड Nainital घूमने आ रहे हैं तो प्रशासन की guidelines का ध्यान जरूर रखें।
Apr 13 2022 9:09PM, Writer:कोमल नेगी

कोरोना की पाबंदियां हटने के बाद पर्यटक एक बार फिर उत्तराखंड का रुख करने लगे हैं। बीते वीकेंड पर उत्तराखंड में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई।

Administration issued guidelines in Nainital

इस वीकेंड पर भी मसूरी-नैनीताल जैसे शहर पर्यटकों से पैक्ड रहने वाले हैं। होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है। प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां की हैं। अगर आप भी नैनीताल आ रहे हैं तो प्रशासन की गाइडलाइन का ध्यान जरूर रखें। नैनीताल में जाम की समस्या को देखते हुए होटल बुकिंग वाले पर्यटक वाहनों को भी शहर के भीतर एंट्री देने पर जोर दिया जाएगा। पार्किंग क्षमता 80 प्रतिशत फुल होने के बाद पर्यटकों के लिए शहर में शटल सेवा शुरू कर दी जाएगी। इस साल पुलिस बाइक चालकों का भी शहर में प्रवेश प्रतिबंधित करने जा रही है। बुधवार को पुलिस लाइन में डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने पर्यटन कारोबारियों के साथ गोष्ठी की। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक प्लान भी साझा किया।

बैठक में कहा गया कि एंट्री प्वाइंट रूसी बाईपास, नारायण नगर और पाइंस से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को शहर के भीतर लाया जाएगा। जिन पर्यटकों के पास बुकिंग नहीं होगी, उनकी एंट्री पॉइंट पर बुकिंग सुनिश्चित कर शहर में एंट्री दी जाएगी। पुलिसकर्मी शहर के हर पॉइंट पर वॉकी-टॉकी लेकर तैनात रहेंगे। पुलिस विभाग की ओर से जिला प्रशासन से होमगार्ड और पीआरडी जवानों की मांग भी की गई है। पर्यटकों की समस्याएं सुनने को पर्यटन पुलिस बूथ बनाए जाएंगे। एंट्री पॉइंट पर बैनर-पोस्टर के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर, होटल बुकिंग नंबर, टैक्सी एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों के नंबर डिस्प्ले किए जाएंगे। कुछ स्थलों पर शिकायत व सुझाव रजिस्टर भी रखे जाएंगे। जिसमें पर्यटक शिकायत व सुझाव दर्ज करा सकते हैं। जिन पुलिसकर्मियों की पर्यटक सराहना करेंगे, उन्हें महकमे की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home