देहरादून: लॉज के कमरे में मिली महिला की सड़ी-गली लाश, हत्यारे ने बेड के नीचे छिपाकर रखी थी
Dehradun Rajpur के Jakhan में Lodge में woman की rotten body मिली है। लाश को बेड के नीचे से बरामद किया गया है।
Apr 14 2022 7:25PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
देहरादून के राजपुर में एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक लॉज में महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। लाश तकरीबन एक से डेढ़ महीने पुरानी बताई जा रही है।
rotten body of woman found in Dehradun Rajpur Jakhan Lodge
जांच में ये भी पता चला है कि उक्त महिला लॉज में रुकी थी। जिस कमरे में महिला ठहरी हुई थी, उसके बेड के नीचे शव को छिपा कर रख गया था। घटना राजपुर थाना क्षेत्र के जाखन चौकी इलाके की है। जहां एक लॉज में 31 वर्षीय एक महिला की लाश बरामद हुई। महिला की मौत का पता तब चला जब लॉज के कमरे से तेज बदबू आने लगी। लोग बदबू से परेशान हो गए तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लॉज के कमरे की तलाशी ली। वहां बेड के नीचे से महिला की डेड बॉडी मिली। पुलिस का कहना है कि शव इतना पुराना है कि महिला की हत्या किस तरह से की गई होगी, ये बता पाना मुश्किल है। मामला हत्या का लग रहा है। क्योंकि लाश को जिस तरह से छिपाकर रखा गया था, उससे ये मामला हत्या की ओर ही इशारा कर रहा है। जांच में ये भी सामने आया है कि जिस लॉज में महिला रुकी थी, वहीं पर उसका पति भी साथ में ठहरा हुआ था, लेकिन पति का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि दोनों वेस्ट बंगाल के रहने वाले थे। मरने वाली महिला मसूरी में कार्यरत थी। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। लॉज मालिक से पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं।