image: Rishikesh Hotel Booking Full 5 Lakh Tourist visited

ऋषिकेश जाने वाले टूरिस्ट ध्यान दें, होटलों में बुकिंग फुल..2 दिन में आए 5 लाख लोग

सैलानियों की भीड़ के आगे राफ्टें कम पड़ रही हैं। 16-17 तारीख के लिए अभी से ही Rishikesh Hotel Booking Full हो चुकी है।
Apr 16 2022 4:12PM, Writer:कोमल नेगी

कोरोना की पाबंदियां हटते ही ऋषिकेश की रौनक लौट आई है। यहां हर दिन हजारों की तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं।

Rishikesh Hotel Booking Full

दो दिन में पांच लाख पर्यटक ऋषिकेश पहुंचे। इस दौरान पर्यटक गंगा घाटों पर मौज-मस्ती करते नजर आए। हालांकि प्रशासन पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को संभालने में फेल साबित हो रहा है। बीते दिन नीलकंठ मार्ग पर पर्यटकों के वाहनों की कतार लगी रही। पर्यटक चिलचिलाती धूप के बीच घंटों जाम से जूझते रहे। बाहरी प्रदेशों से आने वाले वाहनों को श्यामपुर बाईपास से भद्रकाली की ओर डाइवर्ट करने बाद भी पर्यटकों को घंटों जाम से जूझना पड़ा। कई वाहन गलियों से शहर में घुस आए, जिससे वहां भी जाम की स्थिति पैदा हो गई। गुरुवार से ऋषिकेश में पर्यटकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने सुबह से पर्यटकों के वाहनों को श्यामपुर चौकी से बाईपास पर भेजना शुरू कर दिया। नीलकंठ मार्ग पर पर्यटकों के वाहनों की कतार लगी रही। कौड़ियाला और शिवपुरी से वापस आने वाले वाहनों को गरुड़चट्टी से बैराज की ओर निकाला गया। मुख्य सड़क मार्गों पर जाम लगने की वजह से बस और रेल यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा। आगे पढ़िए

प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी वाले साइन बोर्ड न लगे होने से पर्यटक स्थानीय लोगों से रास्ता पूछते नजर आए। कौड़ियाला, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी, क्लब हाउस, मरीन ड्राइव पर राफ्टिंग के लिए पर्यटकों की कतार लगी रही। तपोवन और स्वर्गाश्रम में दोपहिया वाहनों की बाजारों में एंट्री को बंद कर दिया गया है। सड़क पर गाड़ियां खड़ी करने वालों के चालान भी किए गए। तपोवन, स्वर्गाश्रम क्षेत्र, गरुड़चट्टी, मोहन चट्टी, शिवपुरी आदि क्षेत्रों के होटल, कैपिंग रिसॉर्ट, जंगल कैंप, धर्मशाला पूरी तरह से पैक हैं। बीते दिन सैंकड़ों की संख्या में रंग-बिरंगी राफ्ट गंगा में अठखेलियां करती नजर आई। ऋषिकेश में दो दिनों में पर्यटकों की संख्या ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार से शुक्रवार शाम तक करीब साढ़े पांच लाख पर्यटक योगनगरी पहुंच चुके हैं। पर्यटकों की बढ़ती तादाद से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। कुल मिलाकर कहें तो ऋषिकेश जाने से पहले Rishikesh Hotel Booking जरूर देख लें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home