गढ़वाल: दादी के साथ शादी में जा रहा था 8 साल का नवीन रावत, गुलदार ने मौत के घाट उतारा
Tehri Garhwal के भिलंगना ब्लॉक के Akhodi village का Naveen Rawat दादी के साथ शादी में जा रहा था। उसे Leopard ने निवाला बना लिया
Apr 17 2022 7:49PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
गुलदार का आतंक उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन उत्तराखंड से गुलदार के हमले की बुरी खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही कुछ टिहरी गढ़वाल में भी देखने को मिला।
Leopard attack on Naveen Rawat of Akhodi village
टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी गांव में बीती शाम को कोहराम मच गया। यहां गुलदार ने एक आठ साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया है। हादसे के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया है। दरअसल शनिवार देर शाम अखोड़ी गांव निवासी बालक नवीन आठ वर्षीय पुत्र सोहन सिंह रावत अपनी दादी के साथ गांव के पास में ही शादी में शामिल होने जा रहा था। मगर किसे पता था कि नवीन के ऊपर गुलदार हमला कर देगा। वह अपनी ही धुन में चल रहा था। दादी से आगे-आगे चल रहे नवीन के ऊपर रास्ते में अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार नवीन के ऊपर झपट पड़ा और सीधा उसको जंगलों की तरफ ले गया।नवीन की दादी ने भी नवीन को गुलदार से बचाने की बहुत कोशिश की मगर वह बच न सका। उसकी दादी ने आनन-फानन में परिजनों को इस बारे में सूचित किया। सूचना मिलते ही उसके परिजनों के बीच कोहराम मच गया और परिजनों ने ढूंढ खोज शुरू की। काफी तलाश के बाद देर रात नवीन का आधा खाया हुआ शव रास्ते के पास ही झाड़ियों के बीच से बरामद हुआ। आगे पढ़िए
हादसे के बाद परिजनों के बीच में कोहराम मच गया। तुरंत ही वन विभाग को हादसे के बारे में सूचित किया गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। नवीन के परिजन बेटे को पूरी शाम गांव में ढूंढते रहे, लेकिन देर रात जिस हालत में शव मिला उसे देखकर सबका कलेजा फट गया। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका मासूम बेटा गुलदार की चपेट में आएगा। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों के बीच में आक्रोश भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। गांव के लोगों ने वन विभाग से गुलदार को मार गिराने की मांग की है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि गुलदार ने किसी मासूम को अपना निवाला बनाया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से गुलदार गांव के आसपास दिखाई दे रहा था। उनका कहना है कि वह अपने बच्चों को इस तरह मौत के मुंह में जाते हुए नहीं देख सकते। टिहरी वन प्रभाग के डीएफओ बीके सिंह ने बताया कि अखोड़ी गांव में हुई घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। एक बार से बता दें कि Tehri Garhwal के भिलंगना ब्लॉक के Akhodi village का Naveen Rawat दादी के साथ शादी में जा रहा था। उसे Leopard ने निवाला बना लिया