image: Uttarakhand Police to conduct Operation Maryada DGP ashok kumar

उत्तराखंड में आकर बवाल करने वाले टूरिस्ट सुधर जाएं, इस बार चलेगा ऑपरेशन मर्यादा

DGP ashok kumar ने Uttarakhand चारधाम में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से Operation Maryada के तहत कार्रवाई करने ने सख्त निर्देश दिए हैं
Apr 21 2022 7:09PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्‍तराखंड में तीर्थस्थलों पर हुड़दंग करने वालों से लोग परेशान हैं। जगह की मर्यादा भूल कर बाहर से आए लोग उत्तराखंड के तीर्थस्थलों पर जमकर हुड़दंग मचाते हैं। ऐसे लोगों की वजह से उत्तराखंड के शांत तीर्थस्थलों का नाम खराब हो रहा है। ऐसे ही लोगों से पुलिस सख्ती से निपटने की तैयारी कर रही है।

Uttarakhand Police to conduct Operation Maryada

इस संबंध में DGP ashok kumar ने ऑपरेशन मर्यादा शुरू कर दिया है और इसके तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे हुड़दंग मचाने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी। महानिदेशक अशोक कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चारधाम यात्रा और आपदा प्रबंधन को लेकर अधीनस्थों की बैठक ली। उन्होंने चारधाम में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से आपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करने और आपदा संभावित क्षेत्रों को चिह्नीत कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ किया कि जिन लोगों से राज्य की शांति को खतरा होगा, या यहां अस्थिरता आ सकती है उनका चारधाम यात्रा में प्रवेश पूरी तरह से वर्जित होगा।

सोशल मीडिया पर जारी संदेश में मुख्यमंत्री ने लिखा, हमारी संस्कृति हमारी पहचान है। इसके बिना हमारा कोई भी अस्तित्व नहीं। चारधाम हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग हैं। इसलिए हमारी सरकार पूरी कोशिश करेगी कि जिन लोगों के पास उचित सत्यापन नहीं होंगे या जिनके कारण प्रदेश की शांति व्यवस्था में अस्थिरता आ सकती है, चारधाम यात्रा के दौरान ऐसे व्यक्तियों का प्रवेश राज्य में पूरी तरह से वर्जित होगा। इसके लिए गुरुवार से 10 दिवसीय अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत दैनिक सूचना पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे, इसके लिए भी पूरे प्रदेश में तीन माह के लिए पुन: आपरेशन मर्यादा चलाया जा जाएगा। इसके तहत तीर्थ स्थलों व गंगा किनारे हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को गिरफ्तार करने और गंदगी फैलाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी। DGP ashok kumar ने Uttarakhand चारधाम में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से Operation Maryada के तहत कार्रवाई करने ने सख्त निर्देश दिए हैं


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home