image: 19 lakh fraud in the name of buying Alto car online in Kotdwara

गढ़वाल: ऑनलाइन खरीदी 60 हजार की ऑल्टो कार, लग गया 19 लाख रुपये का चूना

कोटद्वार पुलिस ने राजस्थान से 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने 1 व्यक्ति से 60 हजार की कार के नाम पर 19 लाख रुपये ठगे
Apr 22 2022 7:32PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

साइबर ठगी के कई मामले उत्तराखंड में सामने आ चुके हैं। अब उत्तराखंड पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है।

Kotdwara Alto Car 19 Lakh Cyber ​​Fraud

पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने राजस्थान से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कोटद्वार के एक व्यक्ति से 60 हजार रुपए की ऑल्टो कार के नाम पर 18 से 19 लाख रुपए लूट लिए थे। दरअसल पौड़ी जिले की कोटद्वार कोतवाली में अगस्त 2021 में घमड़पुर निवासी ने अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी को लेकर तहरीर दी थी। तहरीर में पीड़ित ने बताया था कि वो ऑनलाइन साइट पर कार खरीदने के लिए सर्च कर रहा था और इसी दौरान उसकी नजर OLX के एक विज्ञापन पर पड़ी, जो ऑल्टो कार बेचने के लिए था। ये कार राजस्थान का कोई व्यक्ति बेच रहा था। पीड़ित ने विज्ञापन पर दिए नंबर पर कॉल किया और दोनों के बीच 60 हजार में डील फाइनल हो गई। वहीं कुछ दिनों बाद बताया गया कि कार के कागजात खरीदने वाले के नाम कर दिए गए और कार अब राजस्थान से कोटद्वार डिलीवर की जा रही है। वहीं कुछ दिनों बात पीड़ित को फोन आया कि कार का रास्ते में एक्सीटेंड हो गया है और कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी ने पीड़ित को कहा कि कार को पुलिस के कब्जे से छुड़वाने के लिए कुछ पैसों की जरूरत है। साइबर ठगों ने उससे कार छुडवाने के नाम पर 18 से 19 लाख रुपए ठग लिए। इतना पैसा देने के बाद भी जब पीड़ित को कार नहीं मिली तो उसे समझ में आया कि उसके साथ ठगी हुई है। आगे पढ़िए

इसके बाद पीड़ित ने कोटद्वार कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पौड़ी एसएसपी ने जांच के लिए एक टीम का गठन किया। पुलिस ने उन खातों की जांच शुरू की, जिसमें पीड़ित ने पैसा ट्रांसफर किया था। इसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची। पुलिस की गिरफ्त में आए तीन आरोपियों के नाम जुबैर खान, उमर और जीवन गुज्जर निवासी करौली, राजस्थान हैं। पुलिस ने जब इन लोगों से पूछताछ की तो तीनों आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूला और कहा कि वह और भी कई लोगों से इस तरह की ठगी कर चुके हैं और लाखों रुपए ऐंठ चुके हैं। आरोपियों ने यह खुद कबूल किया है कि उन्होंने पौड़ी जिले के श्रीनगर में दो और कोटद्वार में एक अन्य ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की जांच में आरोपियों के खाते से लाखों रुपए का लेने-देने के सबूत मिले हैं। इस गैंग का एक सदस्य असम समेत कई प्रदेशों से फर्जी सिम लाता था, जिसको वो स्पैम कॉलिंग के लिए इस्तेमाल करता था। पुलिस ने बताया कि ये गैंग मेवात क्षेत्र से ऑनलाइन ठगी का काम करता था। इस गैंग से कई छोटे-छोटे गिरोह बने हुए हैं। इस गैंग के सदस्य OLX पर विभिन्न गाड़ियों को ऑनलाइन बेचने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी किया करते हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और गैंग के अन्य सदस्यों की खोजबीन में पुलिस जुट गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home