देहरादून वाले ध्यान दें: गलत जगह गाड़ी पार्क की तो खैर नहीं, 1683 वाहन किए गए क्लैंप
ढाई महीने में Uttarakhand Police विभाग ने 1683 वाहनों को clamp कर 8.41 लाख रुपए जुर्माना वसूला। मैदान में उतरी थी लेडीज फोर्स
Apr 23 2022 6:01PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
ढाई महीने में किसी विभाग को फायदा हुआ या ना हुआ हो मगर Uttarakhand Police जरूरत मालामाल हो गई है।
Vehicle clamp in no parking in Dehradun
ढाई महीनों में उत्तराखंड पुलिस ने 8.41 लाख रुपए का चालान काटा है। यह पैसे पुलिस ने जुर्माना वसूल कर कमाए हैं। दरअसल उत्तराखंड में यातायात पुलिस की ओर से नो पार्किंग में खड़े वाहनों को कलैम्प लगाने की कार्यवाही से विभाग मालामाल हो चुका है और इसी कार्यवाही के लिए यातायात पुलिस की ओर से लेडीस फोर्स को मैदान में उतारा गया है और इस फोर्स ने पिछले ढाई महीने में 1684 वाहनों पर कार्यवाही कर 8 लाख 41 हजार का जुर्माना वसूला है जो कि पिछले सालों के मुकाबले कई गुना अधिक है। दरअसल Dehradun शहर में यातायात बाधित करने का मुख्य कारण नो पार्किंग में खड़े वाहनों को माना जाता है। यातायात पुलिस की ओर से शहर में स्मार्ट पार्किंग भी लगाई गई है मगर इसके बावजूद भी लोग सड़क किनारे अपने वाहन पार्क कर देते हैं जिसके कारण कई बार जाम की समस्या बन जाती है। ऐसे में पुलिस विभाग की ओर से नो पार्किंग में खड़े वाहनों को क्लैम्प करने के लिए अभियान शुरू किया गया है और इसका उद्देश्य है ऐसे चालकों का चालान काटना जो कि नो पार्किंग में अपना वाहन पार्क करते हैं।
अभियान के तहत यातायात पुलिस की ओर से फरवरी महीने में 594, मार्च में 823 और 10 अप्रैल तक 226 वाहनों पर कार्यवाही की जा चुकी है। यह कार्यवाही करने पर पुलिस की ओर से 500 का जुर्माना वसूल किया जाता है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर पुलिस ने महिला फोर्स को ही इस अभियान के लिए मैदान पर क्यों उतारा। तो साधारण तौर पर अगर कोई पुरुष पुलिसकर्मी किसी वाहन चालक का चालान काटता है तो वाहन चालक अक्सर पुलिसकर्मी से बहस करने लगता है और कई बार तो वह चालान नहीं देता जिस वजह से हंगामा खड़ा हो जाता है। ऐसे वाहनों पर लगाम लगाने को लेकर और इस तरह के झगड़े एवं बहस बाजी से बचने के लिए Dehradun SSP Janmejay Khanduri ने कुछ समय पहले ही क्लैंप की कार्यवाही के लिए महिला फोर्स बनाई गई जो कि विभिन्न बाजारों में जाकर नो पार्किंग में खड़े वाहन चालकों का चालान काटती है। महिला फोर्स होने के कारण कोई भी चालक उनसे बहस बाजी नहीं कर पाता। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि नो पार्किंग पर वाहन खड़ा करने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही तेजी से बढ़ाई जा रही है और आने वाले दिनों में यह कार्यवाही को और भी तेजी से बढ़ाया जाएगा ताकि लोग नो पार्किंग में कम से कम गाड़ियां पार्क करें और स्मार्ट पार्किंग का इस्तेमाल करें।